When the basil plant dries in the house, what is the sign of God, know here

कोरोना वायरस से बचने के लिए करे तुलसी का सेवन

कोरोना वायरस की दहशत में जीने को मजबूर लोग अब एक-दूसरे से हाथ मिलाना बंद कर चुके हैं। दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है। इस वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही चीन में मचाई है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को एक लाख के पार हो गई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चीन से फैले इस घातक वायरस के कारण चीन से निर्यात होने वाले सामानों पर बहुत बुरा असर पड़ा है।

दरअसल जो लोग तुलसी के पत्ते खाया करते हैं, उन लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत रहती है और प्रतिरक्षा प्रणाली के मजूबत होने पर संक्रमण लगने का खतरा कम हो जाता है।

आयुर्वेद में तुलसी के पौधे का जिक्र किया गया है और तुलसी के पौधे को बेहद ही गुणकारी कहा गया है। तुलसी के पौधे में मौजूद तत्व शरीर के लिए सुरक्षा कवज की तरह काम करते हैं और तुलसी के पत्ते खाने से शरीर की रक्षा कोरोना वायरस से भी की जा सकती है। कोरोना वायरस एक प्रकार का संक्रमण होती है और जिन लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है वो आसानी से इस वायरस की चपेट में आ जाता है। हालांकि जो लोग तुलसी का सेवन करते हैं उन लोगों को ये वायरस होने का खतरा कम होता है।

तुलसी के पत्तों का सेवन आप रोज करें। ताकि आपका शरीर इस वायरस की चपेट में ना आ सके। आप रोज तुलसी की चाय पीया करें। तुलसी की चाय बनाने के लिए आप 10 से 12 तुलसी के पत्तों की जरूरत पड़ेगी।

कोरोना वायरस से तुलसी की चाय रक्षा करती है कि नहीं ये बात अभी तक किसी अध्ययन में साबित नहीं हुई है। हालांकि तुलसी के पत्ते खाने से संक्रमण से शरीर की रक्षा होती है और कोराना वायरस भी एक तरह का संक्रमण ही है। कोरोना वायरस होने पर जुकाम, खांसी और बुखार जैसे लक्षण सामने आते हैं और धीरे-धीरे मरीज को सांस लेने में परेशानी हो ने लग जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *