VidMate एप्प प्ले स्टोर में क्यों नहीं मिलता है, क्या यह एप्प मोबाइल फोन के लिए हानिकारक है?

Vidmate app का गूगल प्ले स्टोर पर ना होने का सबसे पहला कारण यह है कि यह एप गूगल के सिक्युरिटी गाइडलाइन को फॉलो नहीं करता है, गूगल पर कोई भी एप तभी पब्लिश हो सकता है जब आप गूगल के गाइडलाइन के अनुसार कार्य करें।

इस एप में सिक्युरिटी इश्यू और बग्स है जिनके कारण गूगल प्ले स्टोर पर यह एप कुछ समय बाद ही हटा लिया गया और अब यह एप दूसरे साइट पर उपलब्ध है।

यदि आप Vidmate app का उपयोग करते हैं तो मै आपको बता दूं यह एक Chinese app है और डेटा की चोरी, मोबाइल बैटरी लाइफ कम होने से लेकर कई समस्या इस एप से होती है।

इस एप के फाउंडर का कुछ पता है न ही डेवलपर की जानकारी मिलती है।

अपस्ट्रीम के researchers ने यह बात कही है कि vidmate सीक्रेटली add चलाता है और paid service भी सब्सक्राइब करा देता है, मोबाइल का सारा डाटा उपयोग में के लेता है।

इस एप ने बहुत से सस्पिशियास ट्रांजिशन किए हैं जिन्हें upstream ने ब्लॉक किया है।

कई सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट Vidmate के द्वारा फोन में इंस्टॉल कर दिए जाते हैं ऐसे में इस एप को इंस्टॉल करना भविष्य में आपको नुकसानदायक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *