वीवो ने 4,030 एमएएच बैटरी वाले VIVO Y1s बजट स्मार्टफोन को किया लाॅन्च, जानिए कीमत

चीन की लेटेस्ट स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Y सीरीज को लेकर एक और स्मार्टफोन वीवो वाय1 एस को 4,030 एमएएच की बैटरी, 6.22 इंच एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर व 13MP का प्राइमरी कैमरा जैसे दमदार फीचर्स के साथ लाॅन्च कर दिया है। आइए फीचर्स और कीमत जानिए।

डुअल सिम स्मार्टफोन वीवो वाय1 एस में फोन में 720×1520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.22 इंच का Halo FullView LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10.5 पर काम करता है। जो कि मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। जिसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से भी संभव है।

वीवो वाय1 एस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया है जो फोन के पीछे फ्लैश लाइट के साथ आता है, सेल्फी व वीडियो कालिंग के लिए इसमें 5 मेंगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्ट फोन में पैटर्न और फेस रिकग्निजिशन सपोर्ट सिस्टम दिया गया है।

वीवो वाय1 एस में जिंदगी भरने के लिए 4020 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, माइक्रो यूएसबी 2.0, जीपीएस और 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, GPS+GLONASS जैसे फीचर्स दिए गए है।

वीवो वाय1 एस को कंपनी दो कलर वर्जन ऑरोरा ब्लू और ऑलाइव ब्लैक में उतारा गया है, वीवो के 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्ट की कीमत 109 डालर लगभग 8,166 रुपए तय की गई है। वीवो के इस स्मार्ट फोन की टक्कर भारतीय बाजार में Realme Narzo 10A और Samsung Galaxy a01 Core स्मार्टफोन से हो सकती है, इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत भी 10,000 रुपए के अंदर तय की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *