जुराब पहनने से शरीर को होते हैं यह तीन नुकसान

दोस्तों जैसा आप सभी जानते हैं कि आजकल तरह-तरह के रोग हो रहे हैं जिससे लोग परेशान है और ज्यादातर रोग हमारे शरीर से ही फैलता है. जैसे कि खांसी जुखाम आना से हमें दूसरों को भी खासी जुकाम हो जाता है. उसी तरह हमारी जुराब से भी दूसरों को बीमारी लग सकती है और हमें भी खुद भी लग सकती है तो चलिए हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे की जुराब पहनने से आपको कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं.

1 .अगर आप तंग जुराब पहनते हैं तो उसे आप के पैरों पर निशान बन जाते हैं जिससे आपको खुजली और जलन होने लगती है.

2 .अगर आपके पैरों से पसीना निकलता है तो उससे आपके पैरों में बदबू आने लगती जिससे आपका फंगल इंफेक्शन की समस्या पैदा हो सकती है और आपके पैरों की त्वचा भी खराब हो सकती है.

Image result for जुराब पहनने"

३.अगर आप लंबे समय तक जुराब पहनते हैं तो उसे आपके पैरों में आंकड़ा देती है और जिससे आपके नसे पैरों की ब्लॉक हो जाती है जिसका आपको चलने फिरने में दिक्कत हो सकती है.

इसलिए आपको कभी भी तंग जुराब नहीं पहननी चाहिए क्योंकि ऐसी जुराब आपके स्वास्थ्य को खराब करती हैं और आपको बीमार बना सकते हैं.

Image result for जुराब पहनने"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *