What is Coronavirus and how to avoid it, WHO implemented emergency

क्या है कोरोनावायरस और इससे बचने के उपाय, WHO ने क्यों लागू कर दिया इमरजेंसी

कोरोनावायरस एक समूह है जो स्तनधारियों जीवो से होता है। यह साप और चमगादड़ जैसे जीवों को खाने से इसके विषाणु मानव शरीर में प्रवेश कर जाते है। जिससे व्यक्ति को सास लेने में दिक्कत होने लगती है।

कोरोनावायरस से चीन अब तक 170 लोगों की जाने जा चुकी है और 6000 से ज्यादा लोगो में इसके संकेत भी दिखाई दिया है।

बचाव

– इसके लिए साफ सफाई बेहद जरूरी है

– अपने आस पास भी साफ सफाई रखें।

– बिमार मरीजों से दूर रहने की कोशिश करे।

– खाने से पहले हाथो को अच्छे धो लें तब कुछ खाए।

– बाहर से आने के बाद अपने हाथो को अच्छे से साबुन से धोएं।

– जब भी बाहर निकले M95 और M99 मास्क पहन कर निकले।

– बाहरी चीजों को न खाए, खासकर के नानवेज और खुली हुई चीजों से दूर रहे.

WHO के द्वारा हेल्थ इमरजेंसी

विश्व स्वास्थ्य संगठन के  टेड्रोस ऐडहेनॉम गेब्रीयेसोस ने कहा कि हेल्थ इमरजेंसी इसलिए है चीन से शुरू हुआ यह वायरस अन्य देशों में भी हो रहा है जहा पर लोग स्वास्थ के मामले में कमजोर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *