सबसे खतरनाक वायरस कौन सा है? जानिए उसके बारे में

मार्बग एवं इबोला (1976 )अब तक के सबसे खतरनाक वायरस रहे है, इन में संक्रमित होने वाले 90% पीड़ितों की मृत्यु हुई है ,इसी तरह रेबीज बेहद खतरनाक वायरस है।

दुनिया भर में करीब 3. 20 लाख वायरस है, नेट जिओ के मुताबिक 17 लाख वायरस ऐसे है, जिन्हें अभी खोना जाना बाकी है, करीब 200 से ज्यादा वायरस इंसानों के लिए खतरनाक है।

कम तापमान सूर्य की कम रोशनी वाली जगह पर वायरस पाया जाता है, ट्रॉपिकल रेन फॉरेस्ट में सर्वाधिक पाए जाते है, एशियन और अफ्रीकन शहरों में मांस के बाजार भी इनके लिए उपयुक्त स्थान होता है।

मोटापा एक ऐसी स्थिति मोटे व्यक्तियों को वायरस जल्दी फैलता है ,जो वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ा देती है, कोरोना भी बहुत खतरनाक वायरस है, सावधान रहने की विशेष आवश्यकता है, रिसर्च के अनुसार कोविड-19 का वैक्सीन भी मोटे लोगों पर कम असरदार साबित हुआ है।

जिन्हें नाखून मुंह से काटने की आदत है, उन्हें भी खतरा ज्यादा रहता है, कोरुना बहुत ही खतरनाक है, इंसानों के लिए इसे सतर्क रहने की और सावधान रहने की विशेष आवश्यकता है।

वायरस जिस शरीर में होते है, वहां से मल्टीपल होते जाते हैं अगर आपको फ्लू होता है,तो आप के स्वसन प्रणाली की हर कोशिका दस हजार नए वायरस पैदा कर देती है, कुछ ही दिनों में यह सैकड़ों ट्रिलयान की तादाद में आपके शरीर में होते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *