आपका पार्टनर अगर रिलेशनशिप में स्पेस चाहता है तो क्या करें

हर एक रिलेशनशिप में स्पेस होना काफी जरुरी होता है। अगर आपके रिलेशनशिप में स्पेस नहीं होता तो रिश्ते में घुटन महसूस होने लगती है। बहुत बार पर्सनल स्पेस ना होने के कारण रिश्ता टूट भी जाता है। रिलेशनशिप में यदि आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे से प्यार करते हैं तो आपस में इतना भरोसा और स्पेस जरुर रखें कि आपके रिश्ते में प्यार भरा रहे। बहुत बार आपका पार्टनर आपसे स्पेस देने की मांग करता है लेकिन आप उनकी बात को समझने की बजाय अक्सर लड़ने लगते हैं। लेकिन लड़ाई किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता है। आइए जानते हैं कि जब रिश्ते में आपका पार्टनर स्पेस चाहता है तो आपको क्या करना चाहिए।

1.शांति बनाए रखें-

अगर आपका पार्टनर रिश्ते में स्पेस चाहता है तो आप इस बात को सुनकर गुस्सा ना हो बल्कि शांति रखें। आपको सोचना चाहिए कि आपके पार्टनर ने यह फैसला क्यों लिया है? इससे आपको खुद एहसास होगा कि आपने उनका पर्सनल स्पेस छीन लिया है।

2.पार्टनर से बात करें-

बातचीत करने से हर समस्या का हल मिल जाता है। आपका पार्टनर अगर स्पेस चाहता है तो शांति से उनके साथ बातचीत करें और उन्हें अपनी बात रखने का मौका दें जिससे परीस्थितियां तेजी से सुधरती है।

3.अपनी भावनाओं पर काबू रखें-

अगर आप अपनी भावनाओं पर काबू रखते हैं तो आप अपने पार्टनर को बेहतर ढ़ंग से समझते हैं। परीस्थिति कितनी भी कठिन क्यों ना हो यह याद रखें कि आप उनसे प्यार करते हैं। आपका गुस्सा कहीं बात को ज्यादा बिगाड़ ना दे इसलिए खुद पर काबू रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *