WhatsApp के मालिक को WhatsApp से पैसे कैसे मिलते हैं?

सच बताऊ तो whatsapp को कोई भी पैसा डायरेक्ट नहीं मिलता है फिर आप सोच रहे होंगे की तो उसके मालिक को क्या फायदा है तो अब उसके मालिक के बारे में बात कर लेते हैं आप को पता है की facebook ही whatsapp का मालिक है नहीं तो जन लीजिये की facebook ही whatsapp का मालिक हैं |

अब दूसरी की facebook को whatsapp से क्या फायदा होता है तो सबसे पहले ये जान ले की whatsapp आज के समय में पूरी दुनियां में लगभग हर स्मार्ट फोने यूजर के मोबाइल में मिल जायेगा और अब यही से खेल शुरू होता है जब आप whatsapp चलते हैं तो आपकी कई पर्सनल इनफार्मेशन whatsapp के पास पहुँच जाती हैं और इसकी पैरेंट कंपनी facebook उन इनफार्मेशन का इस्तेमाल कर के आप को आपके जरूरत की ऐड दिखाती हैं जिसके पैसे विज्ञापन कराने वाली कंपनी या आदमी देता है जैसे आप ने कोई मोबाइल फ़ोन किसी ecomerce वेबसाइट पर देखे थे तो उसका विज्ञापन अब आप को facebook पर भी दिखाई देता हैं इस तरह से आप के देता का इस्तेमाल whatsapp करती है जो आज के समय में पैसे से ज्यादा अहमियत रखता हैं |

पर कुछ महीने पहले आपने जिओ और facebook के बिच डील की खबर सुनी होगी जो whatsapp को पैसे कमाने के लायक भी बना दे इस तरीके का प्लान facebook लेन वाला हैं

Whatsapp के ऑनर मार्क जुकरबर्ग ने बहुत पहले ही ये इशारा किया था की वह जल्द ही

whatsapp को एक डिजिटल पेमेंट एप्प बनायेंगे और अब जाकर इस की शुरुआत भी हो चुकी है क्योकि हाल ही में watsapp को ब्राज़ील में पेमेंट एप्प की तरह लांच कर दिया गया है या यु कहे तो whatsapp की पैरेंट कंपनी फेसबुक अपने पेमेंट एप्प की सबसे बड़ी ट्रायल कर रही है क्योकि भारत के बाद ब्राज़ील whatsapp के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाज़ार है और अगर ब्राज़ील में हर तरह से ट्रायल सही रहा तो जल्द ही यह भारत में भी लांच हो जायेगा |

दुनिया भर में whatsapp के 2 बिलियन से भी ज्यादा यूजर है और ब्राज़ील एक ऐसा देश है जहा के लगभग सभी लोग

whatsapp का प्रयोग एक दुसरे से चैट के लिए करते हैं पर अब वहां के लोग एक ही अप्प से पेमेंट भी कर सकते हैं वो भी बिना किसी चार्ज के

whatsapp के ऑफिसियल ब्लॉग पर ये जानकारी दी गयी है जल्द ही यह सुविधा बाकि देशो में भी शुरू की जाएगी पर ये बात तो तय है की फेसबुक की सिक्यूरिटी के साथ कितने लोग संतुष्ट हो पाएंगे और इसका इस्तेमाल करेंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा क्योकि फेसबुक डाटा प्राइवेसी को लेकर कई बार कटघरे में रहा है | खैर भारत के लिए

facebook को कोई समस्या का सामना नहीं होगी क्योकी फेसबुक इसी साल अप्रैल के महीने में जिओ के साथ एक बहुत बड़ी डील की थी जो 5.7 बिलियन डालर का था जिस के साथ

facebook के भारत में डाटा रखने की परेशानी भी ख़त्म हो चुकी है और अगर हम भारतियों का डाटा हमारे ही देश में रहता है तो फिर कोई दिक्कत नहीं है |

facebook का यह डिजिटल पेमेंट एप्प वाकई में सिंपल यूजर इंटरफ़ेस वाला है साथ ही में इसका इस्तेमाल करना चैट करने जितना ही आसान है इसको देखते हुए

facebook का यह डिजिटल पेमेंट एप्प भारत में लोकल बिज़नस के लेनदेन को काफी आसान बना सकता है जो भारतीय बाजार के लिए बेहतर साबित होगा |

whatsapp के भारत में लगभग 400 मिलियन यूजर बेस है ऐसे में अगर यह अपना पेमेंट गेटवे शुरू करता है तो whatsapp के लिए भी बड़ी बात होगी |अब आने वाले वक्त में क्या होगा ये तो समय ही बताएगा |

इसके अलावा फेसबुक को इस तरीके से डेवेलोप करने में जुटी है कि इसमें एक वक्त पर कई डिवाइसेज़ में लॉगिन किया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *