Whatsapp के हिडेन और सीक्रेट फीचर

आज हम बात करने जा रहे है Whatsapp के कुछ सीक्रेट फीचर के बारे में , जो आप के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है !!

1. स्कैनिंग बार कोड :- 

आपने गौर किया होगा अभी आप अपने whatsapp के सेटिंग में जा के प्रोफाइल में जायेंगे तो आपको अपने नाम के आगे एक बार कोड दिखेगा , जब आप इसपे क्लिक करेंगे तो आपको दो ऑप्शन दिखेंगे एक होगा my code और एक होगा scan code अब किसी को आपको बिना उसका नंबर सेव किये whatsapp पे मैसेज भेजना है तो आप उस बन्दे/बंदी का कोड स्कैन जैसे करेंगे उसका चैट बॉक्स आपके सामने खुल जायेगा और आप उस से बिना उसका नंबर सेव किये चैट कर पाएंगे !! 

2 स्टेटस को फिक्स करना 

जब भी हम किसी का लम्बा चौड़ा स्टेटस देखते है तो हमे अंगूठे से उसे टच कर के रखना पड़ता है , अब मैं आपको जो ट्रिक बता रहा हु आपको उसे टच कर के रखने की कोई जरुरत नहीं होगी ! आपको करना ये है जिस स्टेटस को आप रोकना चाहते है उसे अपने तीन फिंगर से एक बार टच कर दे स्टेटस रुक जायेगा और तब तक रुका रहेगा जब तक आप उसे फिर से टच नहीं कर देते !

3 लास्ट सीन देखना चाहे हाईड हो या ब्लॉक  

मान लीजिये आपके बन्दे या बंदी से लास्ट सीन हाईड कर रखा है या आपको ब्लॉक कर रखा है और आप उसका लास्ट सीन वो कितनी देर ऑनलाइन रहा या रही ये देखना चाहते है तो उसी के लिए ये उपाय लाया हु आप के लिए , आपको बस whateye3 ऍप्स को डाउनलोड कर लेना है कोई भी मेल और नाम दे के रजिस्टर कर ले फिर ऍप्स के राइट साइड में नंबर का ऑप्शन होगा वहाँ नंबर डाल के आप लास्ट सीन / कितना देर ऑनलाइन रहा वो शख्स ये सारा कुछ आप आसानी से देख सकते है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *