When Sehwag hit 17 runs off 1 ball, after being beaten, the Pakistani bowler knew about him.

जब सहवाग ने 1 गेंद पर ठोके 17 रन, पिटने के बाद बाैखला गया था पाकिस्तानी गेंदबाज जानिए उनके बारे में

वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और विश्व के एक जाने-माने आक्रमण बल्लेबाज थे और साथ में इनकी गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में की जाती है।

इस महान खिलाड़ी के नाम पर एक ऐसा एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे तोड़ पाना शायद ही किसी खिलाड़ी के लिए भविष्य में संभव हो सके।

इनके नाम पर एक गेंद पर 17 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज यह बात सुनकर आपको अजीब लगा होगा और आप हैरान भी हुए होंगे लेकिन बिल्कुल सच बात है।

दरअसल 2004 के भारत-पाकिस्तान के बीच वन डे सीरीज मैच में वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नावेद-उल-हसन के 1 गेंद पर 17 रन बनाए थे जो अब तक के क्रिकेट इतिहास में सबसे अनोखा रिकॉर्ड है।

उस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज नावेद-उल-हसन ने लगातार तीन नो बॉल डाले थे और दो नो बॉल पर सहवाग ने लगातार चौके लगाए थे उसके बाद नावेद में फिर एक 2 नो बॉल किया था।

पहली नो बॉल पर सहवाग ने चौका मारा लेकिन दूसरी और नो बॉल पर कोई रन नहीं बना पाये।

इस प्रकार 3 चौके से 12 और पांच नो बॉल के पांच अतिरिक्त रन मिलाकर कुल 17 रन हो गए।
हालांकि यह मैच भारत पाकिस्तान से 5 रनों से जीत गया था और साथ में इस मैच में सहवाग ने 80 रनों की पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारत ने 349 रन बनाए।

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि सवार के नाम पर एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे तोड़ पाना किसी भी दुनिया के खिलाड़ी के लिए संभव नहीं होगा।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *