जब आप मेकअप के साथ ही सो जाती हैं, जानने के बाद नहीं करेंगी आप ये गलती!

रात को मेकअप ना उतारना हो सकता है खतरनाक! खूबसूरत दिखने के लिए आखिर कौन सी महिला मेकअप नहीं करना चाहती है। चाहे आप पार्लर में मेकअप कराएं या फिर घर पर मेकअप करें, आपको मेकअप प्रोडक्ट का यूज करना ही पड़ता है। अक्सर देखा जाता है कि रात में पार्टी या किसी फंक्शन से वापस लौटने के बाद ज्यादातर महिलाएं इतनी थकी होती हैं कि वो अक्सर बिना मेकअप उतारे ही सो जाती हैं। लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि मेकअप को हटाए बिना रात में सोना कितना हानिकारक होता है।

मेकअप प्रोडक्ट में कई प्रकार के केमिकल होते हैं जो त्वचा पर बहुत हानिकारक प्रभाव डालते हैं। जिससे आपकी त्वचा ड्राई हो जाती है और डेड स्किन के रुप में बाहर निकलने लगती है। इसके अलावा मेकअप प्रोडक्ट के लंबे समय तक रह जाने के कारण आपकी स्किन भी बूढ़ी दिखने लगती है।

मेकअप के साथ सोने पर स्किन के पोर हो जाते हैं बंद –

डर्मेटोलॉजिस्ट कहते हैं कि मेकअप प्रोडक्ट्स में सिलिकॉन सहित अन्य सामग्री मिलायी जाती है जो पोरों को बंद कर देती है। जब स्किन के पोर बंद हो जाते हैं तो त्वचा भद्दी दिखायी देने लगती है और यदि आपको मुंहासे की समस्या हो तो पोर बंद होने पर आपकी त्वचा ज्यादा खराब हो सकती है। इसकी वजह से त्वचा डैमेज हो जाती है और स्किन से जुड़ी कई समस्याएं उत्पन्न होने लगती है। इसलिए रात को मेकअप हटाकर सोना सबसे बेहतर उपाय है।

मेकअप उतारे बिना सो जाने से त्वचा पर आ जाते हैं मुंहासे –

जिस तरह से हमारी हार्ट बीट हमेशा चलती रहती है उसी तरह स्किन भी हमेशा कार्य करती रहती है। हमारी त्वचा प्रोटीन, जल, लिपिड और अलग अलग प्रकार के मिनरल और केमिकल से बनी होती है। स्किन पोरों को घेरे रहती है जो पसीना और सीबम का स्राव करते हैं और डेड स्किन को हटाकर त्वचा को मॉश्चराइज करते हैं। जब आप रात को चेहरे से मेकअप हटाए बिना सो जाती हैं तो पोरों से सीबम का स्राव नहीं हो पाता है जिसके कारण पोर बड़े हो जाते हैं और चेहरे पर बहुत ज्यादा मुंहासे आ जाते हैं।

रात में मेकअप नहीं हटाने से डैमेज हो जाती हैं स्किन सेल –

पर्यावरण के प्रदूषक और मुक्त कण चेहरे पर बहुत तेजी से चिपकते हैं। जिसके कारण त्वचा की कोशिकाएं और कोलेजन डैमेज हो जाता है और समय से पहले ही त्वचा क्षतिग्रस्त होने के कारण उम्र ज्यादा दिखने लगती है। मेकअप के दौरान कंसीलर का इस्तेमाल किया जाता है और इसे चेहरे पर अधिक देर तक छोड़ने पर यह पोरों को बंद कर देता है जिसके कारण त्वचा की कोशिकाओं पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।

मेकअप सहित सो जाने से त्वचा हो जाती है फीकी –

चेहरे पर चमक लाने के लिए कई प्रकार के हाइलाइटर का प्रयोग किया जाता है। हाइलाइटर लगाने से गुलाबी शेड आता है और यह चेहरे को आकर्षक बनाता है। लेकिन रात में मेकअप न उतारकर सोने से चेहरे पर इसका उल्टा प्रभाव पड़ता है। स्किन हमारी बॉडी का सबसे बड़ा ऑर्गन है और यह पसीने का स्राव करने के साथ ही लिपिड को बाहर करने, घावों को ठीक करने और हृदय को रेगुलेट करने का काम भी करती है। इसलिए रात को सोने से पहले त्वचा को नियमित रुप से साफ और एक्सफोलिएट करने की जरूरत होती खासतौर से तब जब आपने मेकअप किया हो। मेकअप लगाकर सो जाने से त्वचा फीकी और सुस्त दिखायी देने लगती है और इसकी चमक भी धीरे धीरे घट जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *