WHO एक्सपर्ट के बयान से बढ़ी चिंता, कहा- दुनिया में हर 10वां इंसान कोरोना पॉजिटिव

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को अपने एक बयान में
कहा कि दुनिया में हर 10वां इंसान कोरोना वायरस से संक्रमित
हो सकता है।

WHO के इस दावे पर भरोसा करें तो इस वक्त पूरी
दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या पॉजिटिव पाए गए कुल मरीजों
की संख्या से तकरीबन 20 गुना ज्यादा हो सकती है। इसके साथ
ही WHO ने कोरोना की त्रासदी से भविष्य में हालात ज्यादा बदतर
होने की भी चेतावनी दी है।

WHO में आपात कार्यक्रमों के प्रमुख डॉ.
माइकल रियान ने कहा, ‘ये आंकड़े गांव से शहरों तक अलग हो सकते
हैं। विभिन्न आयु वर्ग के हो सकते हैं। लेकिन इसका स्पष्ट मतलब यही
है कि दुनिया की अधिकांश आबादी इस जोखिम के दायरे में आ चुकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *