Why is it written on the back of the truck?

ट्रक के पीछे क्यों लिखा होता है Horn Ok Please,जानिए

आपने अब तक कई तर्को के पीछे बढ़िया बढ़िया शेरो शायरिया लिखी हु देखि होंगी कई बार उन शायरियो को पढ़कर आप मुस्कुराने भी लग जाते है अधिकतर ट्रको के पीछे बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला लिखा होता है लेकिन शायद आपने इस बार पर गौर नहीं किया होगा की हर तर्क के पीछे कुछ लाइने लिखिओ हुई होती यही जको सभी तर्क पर आपको देखने को मिलेगी.

Horn Ok Please आप यह लाइन हर ट्रक के पीछे लिखा हुए देख सकते है लेकिन क्या आपने इस बारे में सोचा है की आखिर सभी ट्रक के पीछे यह लाइन क्यों लिखी हुई होती है. आखिर इस लाइन का मतलब क्या होता है. क्या आप जानते है. बहुत कम व्यक्तियों को इस बात की जानकरी होगी.

आज हम आपको इस लाइन के बारे में बताएँगे की आखिर इस लाइन का क्या मतलब होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की ट्रक के पीछे लिखी इस लाईन के कई सरे मतलब होते हैं. इस लाइन का मतलब इतिहास से भी जुड़ा है तो सुरक्षा के नजर से भी यह अहम है.

सुरक्षा की द्रष्टि से

हाईवे पर बड़ी गाड़ियों के आने-जाने के लिए सिर्फ एक लेन ही होती हैं, जो सभी वाहन चालको के लिए काफी परेशानियों भरी होती हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि कुछ समय पहले जहाँ ट्रकों के पीछे Ok लिखा होता हैं वहाँ लाईट होती थी. यदि किसी कोई वाहन चालक पीछे से हॉर्न बजाता हैं तो ट्रक ड्राईवर आगे-पीछे देखकर उस लाइट को जलाता था और ओवरटेक करने की इजाजत देता था. सुरक्षा की द्रष्टि से यह बहुत अहम हैं.

डिटर्जेंट लॉन्च

टाटा ऑइल मिल्स लि.के द्वारा एक डिटर्जेंट लॉन्च किया गया था जिसके प्रमोशन के लिए सभी ट्रक के पीछे Ok के साथ एक कमल का फूल भी अंकित किया गया था. क्यों की कंपनी के ब्रांड का चिन्ह कमल के फूल से काफी मिलता-जुलता था इसलिए आज भी ट्रक के पीछे इस चिन्ह को देखा जा सकता हैं.

दूरी बनाए रखें

ट्रक के पीछे लिखी गई इस लाईन का मतलब यह भी होता हैं कि, रोड़ पर गाड़ियों बीच दूरी बनाये रखे ताकि एक्सीडेंट कम हो.

Overtake का बदला हुआ रूप Ok

ऐसा कहा जाता है की शुरुआत में ट्रक के पीछे Overtake लिखा आता था जिससे व्यक्ति Overtake करने से पहले हॉर्न बजा कर सचेत कर सके . लेकिन कुछ समय के बाद नए ट्रकों पर Overtake की जगह केवल Ok ही लिखा जाने लगा. जो आज भी आप ट्रकों पर देख सकते है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *