सुबह-सुबह करेंगे यह गलतियां… तो हमेशा रहेंगे बीमार व गरीब

यह हम सब जानते हैं कि दिन की शुरुआत अच्छी होनी बहुत ज़रूरी है तभी हमारा पूरा दिन खुशहाल बीतता है। कहा जाता है जिसकी सुबह अच्छी होती है उसका पूरा दिन बेहतरीन होता है। यही नहीं, ऐसे लोग हमेशा ऊर्जावान भी बने रहते हैं। वास्तु के अनुसार सफल व धनवान होने के लिए रोजमर्रा से जुड़े कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें करने से हमें बचना चाहिए नहीं तो आपको गरीबी और बीमारियों का सामना हमेशा करना पड़ सकता है –

बेड टी (Bed Tea) को कहे ना

आजकल बेड पर चाय पीने की एक ट्रेंड सी बन चुकी है। लोग सुबह उठते ही अपने बिस्तर पर चाय की डिमांड कर बैठते हैं। जाने लें कि बिस्तर पर चाय पीने से आपको भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। बेड पर चाय पीने से आपके घर में बीमारियां और दरिद्रता आती है।

देर तक सोना
जो लोग अपनी आलस के कारण सुबह जल्दी उठने का नाम नहीं लेते और घंटो-घंटों सुबह देर तक सोते रहते हैं, उनके पास कभी लक्ष्मी नहीं टिक पाती है। यही नहीं, उन्हें कई बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

बड़ो का अनादर करना
जो लोग सुबह उठते ही अपने घर के बड़ों का आशीर्वाद नहीं लेते उलटा अपमान करते हैं, वह हमेशा गरीब और दुखी जीवन व्यतीत करते हैं।

उल्टा पैर ज़मीन पर रखने से बचें
कहते हैं कि जो लोग सुबह-सुबह उठकर ज़मीन पर सीधा पैर ना रखकर उल्टा पैर पहले रख देते हैं, उन्हें सफलता काफी संघर्ष करने पर हाथ लगती है।

बिस्तर को अव्यवस्थित ना छोड़े

कुछ लोग अपनी लाइफ में इतने बीज़ी हो जाते हैं कि उन्हें अपना वह बिस्तर भी ठीक करने का समय नहीं रहता जिस पर वह रात में थक-हार के अच्छी नींद लेते हैं। जो लोग अपना बिस्तर अव्यव्स्थित ही छोड़ देते हैं वह अकसर बीमार रहते हैं और दरिद्रता की ज़िंदगी जीते हैं।

प्रेम संबंध
पति-पत्नी में प्रेम संबंध तो बनते ही हैं। ऐसे में पति-पत्नी को इस बात का ध्यान ज़रूर रखना चाहिए वह सुबह के समय में कभी प्रेम संबंध ना बनाएं नहीं तो उनके घर में हमेशा गरीबी और रोग बने रहते हैं। यही नहीं, शास्त्रों में भी इसे एक बड़ा पाप माना गया है।

नकारात्मक बातों पर विचार ना करें
सुबह-सुबह कोई भी नकारात्मक चीज़ें देखने या पढ़ने से बचें, क्योंकि इससे आपकी तरक्की रूक जाती है और घर में बीमारी व गरीबी बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *