Another bad news is coming after Coronavirus for India

क्या 14 अप्रैल के बाद आगे भी बढ़ेगा लॉकडाउन, आखिर 21 दिन के लिए ही लॉकडाउन क्यों – जानिए

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है और यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से यह भी ऐलान किया कि वह जितना हो सके उतना घर में रहे और इस महामारी को फैलने से रोकने में भारत सरकार की मदद करें इस बीच लोगों के मन में एक दर्द पैदा हो गया है कि आखिर यह लॉकडाउन सिर्फ 14 अप्रैल सही रहेगा या उससे आगे फिर लॉक डाउन बना दिया जाएगा । तो देते हैं आपके सवालों का जवाब

क्या आगे नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन ?: ये इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत में रोज़ कितने मरीज़ अब भी आ रहे हैं भारत सरकार पूरी पहल इस बात के लिए कर रही है कि कोरोना संक्रमण को तीसरे चरण में जाने से रोक दिया जाए. अगर इस लॉकडाउन के ज़रिए हम संक्रमण के चेन ऑफ़ ट्रांसमिशन को रोक देंगे, तो हो सकता है कि लॉकडाउन ज्यादा दिन तक ना चले. लेकिन अगर ये बीमारी तीसरे चरण में पहुंच गई तो लॉकडाउन महीनों तक चल सकता है ।

21 दिन के लिए ही लॉकडाउन क्यों ?: इसके पीछे वैज्ञानिक कारण है. लेकिन जानकारों के अनुसार इसके पीछे की वजह है कोरोना वायरस का चरित्र है डॉक्टर सुरेश कुमार राठी पब्लिक हेल्थ फ़ाउंडेशन ऑफ इंडिया में एसोसिएट प्रोफेसर हैं उन्होंने बताया “इस वायरस का ‘इनक्यूबेशन पीरियड’ 14 दिन का होता है.

यानी 14 दिन के अंदर कभी भी इसके संक्रमण का पता चल सकता है. उसके बाद 5-7 दिन तक ये दूसरों को फैला सकता है. वायरस के इस लाइफ़-साइकल को ब्रेक करने के लिए सरकार ने 21 दिन का फ़ैसला लिया है डॉक्टर राठी का दावा है कि डॉक्टरों और एक्सपर्ट की सलाह पर ही 21 दिन लॉकडाउन रखने का फ़ैसला लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *