Women are widowed here for 3 months every year, you will be shocked to know the reason.

यहां हर साल 3 महीनों के लिए विधवा होती हैं महिलायें, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के एक छोटे से जिले भेलवाडा की. जहां मई जून जुलाई का महीना औरतों के लिए बेहद ही भयानक सा होता है. अच्छी भली जिन्दगी मानो करवट ले लेती है और अगले तीन महीनो तक महिलाओं को विधवा बन कर जीवन व्यतीत करना होता है.

अब आप सोचेगें इसके पीछे का क्या कारण है तो आपको बता दें , यहाँ के पुरुष मई से लेकर जुलाई तक पेड़ों से ताड़ी निकालने का काम करते है जिसमे कई पुरुषों की गिर कर मौत हो जाती है. ऐसे में यह समय शुरू होते ही महिलायें विधवा की तरह रहने लगती है.

और पुरुष सभी घर से दूर काम के लिए चले जाते है. ताड़ी निकालने के 3 महीने बाद यदि पुरुष वापस आ जाता है तो उसका जोरदार स्वागत एवं पूजा आदि की रस्म निभाई जाती है लेकिन यदि पुरुष नहीं आता तो वह महिला सदा के लिए विधवा रह जाती है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *