You have to pay penalty for giving birth to 3 children in this state of India.

भारत के इस राज्य में 3 बच्चे पैदा करने पर आपको देना पड़ता है जुर्माना

हर देश में कुछ न कुछ अजीब तरह के कानून बने हुए होते है. जो उस देश को दूसरे देशो से अलग बनाते है. आज हम आपको भारत देश के कुछ अजोबो-गरीब कानून के बारे में बताएँगे.जीनके बारे में बहुत कम व्यक्तियों को पता होगा.

यदि आप भारतीय है तो आपको इन क़ानूनी नियमो के बारे में पता होना आवश्यक है. यह कानून कुछ आपकी जरूरते भी हो सकती है तो कुछ मजेदार भी हो सकती है.
बचपन में हमें गुब्बारे फुलाना और हवा में गुब्बारों को उड़ाना बहुत पसंद था. लेकिन इन्डियन लॉ के अनुसार गुब्बारों और पतंग उड़ाना गैरकानूनी होता है.

भारत कानून के अनुसार आप किसी भी होटल, रेस्टोरेंट का बाथरूम युस कर सकते है चाहे वह होटल फिर 7 स्टार ही क्यों न हो.
केरल में यदि आपको तीसरा बच्चा चाहिए तो आपको सरकार को जुर्माने के तोर पर 10,000 देने पड़ते है.

नियम अनुसार सरकार जब चाहे तब आपकी जमीन पर कब्जा कर सकती है. फिर चाहे आपकी मर्जी हो या फिर ना हो.
सूर्य के ढलने के बाद पुलिस किसी भी महिला को गिफ्तार नहीं कर सकती है. चाहे महिला ने कितना भी बड़ा जुर्म किया हो. सूर्य ढलने से लेकर सूर्य उगते तक पुलिस महिला को गिरफ्तार नहीं कर सकती है. यदि बड़ा अपराध है तो पुलिस को जज से लिखित में स्पेशल ऑडर लेना पड़ता है.

पुलिस यदि आपका चालान क बार बना देती है तो पूरा दिन आपको कोई भी पुलिस नहीं पकड़ सकती है. जैसे पुलिस ने आपका बिना हेलमेट का चालान बनाया है तो आप पुरे दिन बिना हेलमेट के कही भी घूम सकते है. दुबारा पुलिस आपका चालान नहीं बना सकती है.

भारतीय कानून के अनुसार एक अकेला व्यक्ति किसी भी बच्चे को गोद लेने का पात्र नहीं होता है.

यदि किसी विवाहित जोड़े के घर पहले से लड़का है तो वह फिर लड़के को गोद नहीं ले सकते है.

आप किसी भी सार्वजनिक स्थान, पार्क आदि स्थानों पर अश्लील हरकते करते पाए जाते है तो आपको तीन महीने की जेल हो सकती है.

यदि पति-पत्नी के बिच शारीरिक सम्भन्ध अच्छे नहीं है तो वह तलाक में इसे सबूत के तोर पर पेश कर सकते है.

एक डांस फ्लोर पर एक साथ सिर्फ 10 लोग साथ में डांस कर सकते है. इससे अधिक व्यक्ति एक बार में डांस नहीं कर सकते है.

यदि कोई लड़का किसी लड़की का बलात्कार करता है और लड़का लड़की शादी कर लेते है तो लड़के से रेप केस हट जाता है.

कानून के अनुसार दाँत निकालना और दाँत साफ़ करना गैरकानूनी होता है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *