3 कैमरे वाला इतना सस्ता फोन आपको कहीं नहीं मिलेगा, जानिए पूरी जानकारी

देश में कोरोना वायरस के कारण लोगों का घर से निकलना कम हो गया हैं। साथ ही वायरस की समस्या के कारण सभी लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपना रहें हैं। ऐसे में लाजमी हैं कि सभी को डिजिटल डिवाइस और खास कर मोबाइल की जरूरत तो लग ही रही हैं।

तो इन दोनों लोग मोबाइल जोरो-शोरों से खरीद रहें हैं। वहीं लोगो की डिमांड को ध्यान में रखते हुये कम्पनीयां भी अलग-अलग वेरायटीज में सस्ते से सस्ता मोबाईल बाजार में लाने का प्रयास कर रही हैं। ताकि सभी लोग मोबाइल खरीद सके।

इसी कड़ी में एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेल ने भी अपना एक सस्ता फोन लॉन्च किया हैं।जिसकी कीमत मात्र 6,999 रखी गई हैं

इस कम्पनी की पहली सेल फ्लिपकार्ट के जरिये 18 अगस्त को की गई थी। जिसमे सेल शुरू होने के 10 मिनट से भी कम टाइम में ही सेलफ़ोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया।Itel कम्पनी ने ट्विटर के जरिये जानकारी देते हुये कहा की ‘हमे ये शेयर करते हुये काफी खुश हैं कि फ्लिपकार्ट पर पहली सेल में #itelkavision 10 मिनट से कम टाइम में sold out हो गया। Vision 1 (3GB) को इतना प्यार व स्पोर्ट देने के लिये शुक्रिया’।

इस फोन की खास बात इसकी 4000mAh की बैटरी और इसका लुक हैं। इस 6,999 रुपये के फोन में 6.09 इंच का HD+IPS डिस्प्ले दिया गया हैं। वहीं इस फोन में 3GB RAM व 32 GB इंटरनल स्टोरेज हैं। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में कोर unisoc SC9863A प्रोसेसर मौजूद हैं। वहीं फोन की मेमोरी को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 128 GB तक बढ़ाया जा सकता हैं।

वहीं फोन में अगर कैमरा क्वालिटी की बात की जाये तो फिर इसमे ड्युअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं। फोन में LED फ्लश के साथ 8 मेगा फिक्सल का प्राइमरी 0.08 मेगा फिक्सल का डिफ्थ सेंसर लगा हैं। सेल्फी के लिये फोन में 5 मेगाफ़िक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं।यानी इस फोन में कुल 3 कैमरे दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *