Your smartphone can also be hacked with Bluetooth

ब्लूटूथ से भी हैक हो सकता है आपका स्मार्टफोन जानिए कैसे

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं आजकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इतना होने लगा है कि लोग जल्दी से कोई भी ऐप डाउनलोड कर लेते हैं और जब कोई भी परमिशन मांगता है उसे तुरंत दे देते हैं बिना जाने समझे वह परमिशन कौन सी मांग रहा है जिससे उनका फोन है कि जल्दी हैक हो जाता है कुछ शोध में पता चला है कि यदि आप अपना ब्लूटूथ भी शेयर करते हैं तो इसे भी आपका फोन हैक हो सकता है यह कैसे पॉसिबल है तो चलिए आपको बताते हैं.

शोधकर्ताओं ने पाया कि ब्लूटूथ इंपर्सनेशन अटैक (BIAS) नाम की एक वल्नेरेबिलिटी पाई है, जो किसी को आपके स्मार्टफोन या लैपटॉप तक पहुंच प्राप्त करने की अनुमति दे सकता है.

जिससे आपके फोन और लैपटॉप का डाटा चोरी हो सकता है और आपका बैंक अभी खाली हो सकता है क्योंकि आप ज्यादा से ज्यादा का अपने फोन से या लैपटॉप से करते हैं बैंकों की डिटेल सेव करते हैं जिससे है कर उसे डिटेल को निकालकर आपका बैंक कर लेते हैं और आपका बैंक खाली हो जाता है.

एक खबर के अनुसार पता चला है कि दिसंबर 2019 में इस वल्नेरेबिलिटी का पता लगाया था और ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (ब्लूटूथ एसआईजी) को सूचित किया। इसके बारे में स्टेंडर्ड संगठन जो ब्लूटूथ की देखरेख करते हैं हालांकि, इस समस्या को पूरी तरह से दूर नहीं किया गया है क्योंकि अभी तक ब्लूटूथ SIG ने निर्माताओं से इनकॉरेज्ड फिक्स किए हैं,

जब इसमें रिसर्च किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने कई डिवाइस पर इसका इस्तेमाल किया जिसमें एप्पल सैमसंग गूगल नोकिया एलजीआरएस मोटरोला के स्मार्टफोन थे जिसमें या अली शेयर किया गया और आपका डाटा तुरंत हो गया जिसमें ब्लूटूथ शामिल था और ब्लूटूथ के जरिए इसमें बाय एस नाम का डिवाइस काम करता है.

जो आपकी डेट को है कर लेता है बहुत जल्दीइसलिए आपको बचना चाहिए यदि आप कोई भी ऐप डाउनलोड करते हैं तो उसे कोई भी परमिशन ना देख ले देख ले वह कौन सी क्या-क्या मांग रहा है उसके बाद ही उसे कोई परमिशन दे इसे आपका फोन सुरक्षित रहेगा और आप इसके लिए सिक्योरिटी एंटीवायरस भी अपने फोन में डाल सकते हैं और अपना फोन सुरक्षित कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *