युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान उन्होंने कहा कि अब क्रिकेट में नहीं होती सीनियर की इज्जत, जानिए ऐसा उन्होंने क्यों कहा

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल कोई क्रिकेट मैच नहीं हो रहा है तो सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और एक दूसरे से चैटिंग कर रहे हैं और एक दूसरे के बारे में विचार शेयर कर रहे हैं ऐसे में युवराज सिंह भी इंस्टाग्राम के जरिए चैट पर एक्टिव हैं.

और उन्होंने जसमीत बुमराह के साथ चैट की और उनके साथ जुड़े और उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़ी बातों पर बात कर रहे थे लेकिन ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने एक सवाल पूछा युवराज सिंह का जो जवाब आया उसने सबको हैरान कर दिया वह सवाल किया था तो चलिए आपको बताते हैं।

जी हां जसप्रीत बुमराह ने युवराज सिंह से सवाल पुछा कि उनके समय की भारतीय टीम और वर्तमान की भारतीय टीम के बीच क्या अंतर हैं ऐसे में युवराज सिंह ने 1 मीनट तक सोचा उसके बाद जो जवाब दिया उसकी आशा किसी को नहीं थी न बुमराह को न ही फैंस को थी युवराज सिंह ने कहा कि हमारे समय में सीनियर खिलाड़ियों की इज्जत बहुत ज्यादा होती थी जो इस समय की टीम में नहीं है ये लाइन सुनते ही बुमराह थोड़ा अनइजी हो गए और फिर बात को संभालते हुए उन्होने युवराज से पुछा आपको कौन से ऐसे खिलाड़ी लगते हैं.

जो सीनियरस की इज्जत नहीं करते ऐसे में युवराज सिंह ने सीधे किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होने कहा कि देख तु मेरी नजर मैं अच्छा है इसलिए बात कर रहा हूं नहीं तो जो नहीं है उनसे मैं बात नहीं करता हूं ऐसे में बुमराह को भनक लगी और उन्होने युवराज से पुछा कि आप हार्दिक पांड्या से चैट कब करेंगे इस बात को युवराज ने टालते हुए कहा कि इस लाइव चैट के खत्म होने के बाद फोन पर आपको बताउंगा कि मैं कब बात करूंगा।

ऐसे में आप लोग ही खुद समझ सकते हैं कि युवराज सिंह का सीधा इशारा आजकल के युवा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की तरफ था जिनके गलत बयानों की वजह से सबसे अच्छे खिलाड़ी क्रिकेट टीम के कहे जाने वाले पर सवाल खड़े करता है क्योंकि सेक्स पर हार्दिक और केएल राहुल की टिप्पणियों से भारतीय खेल के चरित्र पर कई दाग लग गए थे.

युवराज सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने समय में अपने सीनियर के पैर बीच हुए हैं और उनका आशीर्वाद लेकर क्रिकेट को खेले जा कर दे से जैसे कि सचिन गांगुली और लक्ष्मण जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों के जो उनसे बड़े है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *