युवराज सिंह ने कहा कि मेरे बड़े दुश्मन है धोनी और कोहली जानिए कैसे

टाइटल पढ़कर आप चौंक गए होगें कि क्या ये सच है या फिर केवल एक मजाक है लेकिन आज ये फैसला आप लोगों को करना है इस लेख को पढ़ने के बाद के बाद क्योंकि 7-8 सालों में जो बातें निकलकर के सामने आयी है और जिस तरीके से क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद युवराज सार्वजनिक मंचो और लाइव चैट में बातो को सामने ला रहें है.

उससे से साफ लगता है कि युवराज सिंह के साथ भारत को कई मैच जीताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ दोस्ती नहीं बल्कि दुश्मनों जैसा संबंध है

हालंहि में युवराज सिंह ने एक चैलेंज जिसमें आडे बल्ले से नॉक करना था वो पहले खुद करके दिखाया फिर उस चैलेंज के लिए दिग्गज सचिन तेडुंलकर,हरभजन सिंह को नोमिनेट किया इन नामों को सब जानते है कि ये नाम और खिलाड़ी युवराज के सबसे करीबी है और वही सचिन को तो युवराज भगवान मानते है ऐसे में सब ठीक लगता है.

लेकिन जो तिसरा नाम नोमिनेट किया वो है वर्तमान में एकदिवसीय भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का आप सोच रहेंगे इस अचरज किस बात तो इसमें बात निकल कर आयी की युवराज बुमराह के साथ चैट में कह चुके वो वर्तमान में खेल रहे सभी को अपना दोस्त नहीं मानते केवल कुछ हैं जिनसे वो बात करते हैं उस लिस्ट में विराट कोहली का नाम गायब था

आप को कभी याद नहीं होगा कि युवराज ने ऐसा कुछ धोनी या कोहली को चैलेंज दिया हो और न ही सार्वजनिक मंचों कहीं धोनी और कोहली का जिक्र नहीं करते बल्कि सन्यास लेने के बाद एक इंटरव्यू में कहा कि धोनी और कोहली से जो सपोर्ट मिलना चाहिए था वो नहीं मिला तो वहीं युवराज के पिता योगराज तो सीधे धोनी पर आरोप लगाते हैं कि उनके बेटे का कैरियर धोनी की वजह से जल्दी खत्म हो गया वहीं युवराज को बी उम्मीद थी कि वो और खेलेंगे क्योकि 4 नबंर पर अभी तक युवराज के अलावा कोई सेट नहीं हो पाया जिसके चलते वर्ल्ड कप सेमिफाइनल में हार की बड़ी वजह नबंर 4 भी बनी और युवराज को उम्मीद थी कि शायद धोनी और कोहली सपोर्ट करते तो वो 2019 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होते।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *