एक “सिगरेट” की वजह से इंग्लैंड जीता था 2019 का वर्ल्ड कप, जानिए कैसे हुआ ये सब

ऐसे में टाइटल पढ़कर तो आप लोगो को ये मनगढ़त कहानी लगेगी लेकिन ये सच्चाई है कि एक सिगरेट ने 2019 वर्ल्ड कप को इंग्लैंड की झोली में लाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा कि है।

आइए आपको बताते हैं कैसे असल में अब तक के जीतने भी वर्ल्ड कप हुए उसमें सबसे रोमांचक और सांसे थाम देने वाला वर्ल्ड कप 2019 का इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ जहां पहली बार दोनो टीमों के स्कोर बराबर होने के बाद मैच टाई हो गया और वर्ल्ड कप विजेता टीम के फैसले के लिए मैच सुपर ओवर में चला गया जहां दोनो टीमों को 1-1 ओवर खेलना था.

ऐसे में निक हॉल्ट और जैम्स की लिखी किताब मॉर्गन मेन द इनसाइट स्टोरी ऑफ इंग्लैंड राइज ऑफ क्रिकेट वर्ल्ड कप ह्मूमिलेऐशन टु ग्लोरी में खुलासा किया है कि इंग्लैंड के बैन स्टोक्स ने सुपर ओवर के गेप में एकांत जगह ढूढकर सिगरेट ब्रेक लिया और उसके इंग्लैंड कप्तान मॉर्गन जो मीटिंग ले रहे थे उसे भी सिगरेट पीने के चक्कर में मिस किया लेकिन अच्छी और शानदार बात ये रही कि स्टोक्स ने सुपर ओवर में महत्तवपूर्ण 8 रन बनाए।

जिसके चलते सुपर ओवर भी टाई रहा और बाउंड्री कि गिनती के आधार पर इतिहास में पहली बार इंग्लैंड़ ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया और बैन स्टोक्स इस एतिहासिक मैच के मैन ऑफ दी मैच चुने गए क्योंकि उन्होने अपनी 2 घंटे की ज्यादा से लम्बी पारी में महत्वपूर्ण 84 रन की पारी खेलकर इंग्लैड़ को वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *