घूमने के लिए ट्रैवल एजेंट से ले रहे हैं पैकेज, तो इन बातों का रखे ध्यान

आप जो पैकेज ले रहे है उसकी सभी प्रकार की सुविधाओं के बारे में अपने एजेंट से जानकारी प्राप्त करे।जिसमे खाने,पिने रहने,ट्रेवल करने और अन्य सुविधाएं कौन-कौन सी है ये सुनिश्चित कर ले।ताकि आपके ट्रेवल के दौरान आप उन सुविधाओं का फायदा उठा सके और आपको कोई असुविधा न हो। साथ ही जो सुविधा आपको ट्रेवल के दौरान उपलब्ध न कराई गई हो उसके बारे में आप उस ट्रेवल एजेंसी पर क्लैम कर सके।

मौसमऔरकल्चर की लें जानकारी

आप जहाँ जा रहे है उस जगह के कल्चर और मौसम की पूरी जानकारी अपने एजेंट से प्राप्त करे।ताकि आप अपनी पैकिंग उसके हिसाब से कर सके।खासकर जब आप  विदेश की  यात्रा पर जा रहे है।तो वहाँ के कल्चर की पूरी जानकारी ले ताकि आपको वहाँ कोई असुविधा न हो।

पैकेज में नहीं शामिल सुविधाओं के बारे में जानें

आप अपने एजेंट से उन चीज़ों के बारे में अवश्य जाने जो आपके पैकेज में नही है। उनके विषय में जरूर पूछे ताकि यात्रा के दौरान आपको कोई परेशानी न हो और आपको सब पहले से ही पता हो।जिसे आप अपना ट्रिप उस हिसाब से प्लान कर सके।

जगह के बारे में ले पूरी जानकारी

सबसे पहले आप अपनी पसंद की जगह तय करे जहाँ आप जाना चाहते है। उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।  अपने एजेंट से इस जगह बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करे। सब कुछ जानने के बाद अगर आपको लगे की ये जगह आपके ट्रिप पर जाने के लिए सही है तभी आप उस जगह पर जाने का प्लान बनाये और पैकेज ले।नहीं तो आपको कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

प्लानकस्टमाइज कराएं

ट्रेवल एजेंट आपको जैसा पैकेज दे वैसे ही न ले ।आप अपने पैकेज को अपने सुविधा के हिसाब से कस्टमाइज करवाये। आपको अपने पैकेज में जो सुविधा आपकी जरूरत की न लगे उसे हटवाये और उसके जगह कोई और सुविधा ले। इससे आपका बजट भी कम होगा।

आप जब भी अपनी ट्रिप प्लान करे और अपना पैकेज ट्रेवल एजेंट से ले तो इन बातों को ध्यान में रखे।जिससे आप ट्रिप पर होने वाली परेशानियों से बच सके साथ ही ट्रिप के पूरे मजे ले सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *