अमेरिका में कोरोना वायरस से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में अब खतरनाक कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। अमेरिका में घातक कोरोना वायरस के मामले 65,000 के पार होने और 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस वैश्विक महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क समेत कई राज्यों के लिए जन स्वास्थ्य पर आपदा संबंधी बड़ी घोषणाओं को मंजूरी का ऐलान किया है। चीन और इटली के बाद कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित मरीज अमेरिका में हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कोरोना वायरस प्रकोप के लिए चीन के खिलाफ आलोचना को तेज करते हुए मंगलवार को कहा है कि चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी अभी भी घातक कोरोना वायरस के बारे में दुनिया से जानकारी साझा करने से इनकार कर रही है जबकि संक्रमण को रोकने के लिए संबंधित जानकारी बेहद अहम है।

बकौल पोम्पेओ ने कहा, “मेरी चिंता यह है कि कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी को लगातार चीन द्वारा छुपाया जा रहा है। वैश्विक आपदा बन चुकी कोरोना वायरस की जानकारी छुपाने में अभी भी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी लगी हुई है जबकि दुनिया को उक्त महत्वपूर्ण जानकारी की बेहद जरूरत है ताकि कोरोना वायरस के आगे के मामलों पर रोकथाम लगाई जा सकें या भविष्य में ऐसा कुछ फिर से होने से रोका जा सकें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *