खराब इयरफोन को किस तरह उपयोग में लाया जा सकता है?

वैसे तो ईयर फोन कुछ समय बाद खराब हो ही जाती है जब वह खराब हो जाती है तो इससे कुछ नहीं किया जा सकता है। परंतु अगर वह रिपेयर की स्थिति में तभी से रिपेयर कर लेनी चाहिए और अगर रिपेयर की स्थिति में नहीं है तो इसके कई उपयोग है।

खराब हुए ईयर फोन कुछ जगह प्रयोग किए जा सकते हैं:-

  • जब किसी दूसरी same कंपनी की एयर फोन के पार्ट्स डैमेज हो जाए तो इसकी पार्ट्स उसमें लगाने के काम आ सकती है।
  • अगर यह फोन के दोनों स्पीकर खराब हो जाते हैं तब इसकी माइक को as a रिकॉर्डिंग की तरह यूज की जा सकती है।
  • खराब हुई ईयर फोन की जैक आपको फोन में म्यूट की व्यवस्था उपलब्ध करवाती है।

वैसे तो यह सबसे अच्छी व्यवस्था है कि अगर आप यूट्यूब पर वीडियोस बनाते हो और आपके पास एक अच्छा माइक नहीं है तो आप किसी खराब हुए एयरफोन को उस पर किसी नेटवाली कवर को लगा करके as a माइक की तरह रिकॉर्डिंग कर सकते हो इसमें आपकी अच्छी क्वालिटी की रिकॉर्डिंग मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *