जब आस्ट्रेलिया में ज्वालामुखी फटा तो सिर्फ यह जीव ही जिंदा बचा

इसका जीव का नाम पिंक सिलग जब आस्ट्रेलिया में ज्वालामुखी फटा तो उसने पूरी जगह को बर्बाद कर दिया जिसमें सिर्फ यह पिंक सिलग ही अपना जीवन बचा पाए कुछ वैज्ञानिक की मानें तो यह जीव 180 मिलियन सालों से इस धरती पर मौजूद हैं जब इनका आकार काफी बड़ा हुआ करता था।

कुछ वैज्ञानिकों का कहना है की जब इस धरती पर डायनासोर का राज्य था तो इस जीव की कुछ प्रजातियों के पैर थे और वह पानी के अंदर तैरने में काफी माहिर हुआ करते थे।

आपको शायद इस पर विश्वास नहीं आ रहा होगा।

पर यह सच है क्योंकि इसका सबूत मौजूद है जिस समय डायनासोर हमारी धरती पर मौजूद थे उस समय एक तरल पदार्थ हर जगह पर पानी की तरह मौजूद था और जब इस धरती पर आसमान से गिरे पत्थर से धमाका हुआ तो हर जगह दुनिया में लावा के साथ साथ आग भी लग चुकी थी।

तो उस समय बहुत सारे जानवरों की प्रजातियां उस तरल पदार्थ में समा गई और जब उस तरल पदार्थ पर आग की गर्मी पड़ी तो वह कांच की तरह जाम हो गया और उनके साथ बहुत सारे जानवर जीव जंतु चींटियां मच्छर भी समा गए।

अगर आपने साइनस के पुराने म्युजिअम देंखे होंगे तो आपने इन चीजों को जरूर देखा होगा क्योंकि अक्सर ऐसी चीजें आपको इसी तरह की जगहों पर देखने को मिल सकती है।

लेकिन दुर्भाग्य से पिंक सिलग जीव की प्रजाति समाप्त होने की कगार पर आ पहुंचीं है किसी जमाने में आस्ट्रेलिया में इनकी प्रजाति काफी संख्या में थी पर इनकी जनसंख्या बहुत तेजी से घटने लगी और घटते घटते बिल्कुल खत्म होने करीब पहुंच चुकी है, आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक इस बात को पता लगाने में लगे हुए हैं की ऐसा क्यों हो रहा है पर अभी तक इसका कोई भी समाधान नहीं निकला पाया है की इनकी घटती हुई जनसंख्या को कैसे रोका जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *