दुनिया में इस वजह से अलबेला देश कहा जाता है नॉर्थ कोरिया

नॉर्थ कोरिया दुनिया का ऐसा देश है, जिसकी चर्चा तो बहुत होती है. लेकिन यह देश काफी अनोखा है. नॉर्थ कोरिया से जुड़ी जानकारी लोगों को नहीं मिल पाती. यहां का तानाशाह किम जोंग उन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाता है. किम जोंग उन की बात ना मानने पर सरेआम लोगों को गोली से उड़ा दिया जाता है. नॉर्थ कोरिया से जुड़े कुछ ऐसे ही तथ्य हैं जिनको जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

नॉर्थ कोरिया का कैलेंडर दुनिया भर से अलग है. यहां का कैलेंडर यहां के फाउंडर किम इल सुंग के जन्‍मदिन पर आधारित है. देश का कैलेंडर 15 अप्रैल 1912 से शुरू होता है.
नॉर्थ कोरिया के लोग केवल तीन ही चैनल देख सकते हैं, जिन पर आने वाले प्रोग्राम पर भी सरकार का नियंत्रण होता है.
यहां हर रोज रात को बिजली काट दी जाती है क्योंकि इस देश में बिजली की काफी कमी है. इस बात का खुलासा तब हुआ था, जब अंतरिक्ष से ली गई नॉर्थ कोरिया की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें पूरा देश अंधेरे में डूबा हुआ था.
इस देश में चुनाव तो होते हैं, लेकिन जनता के पास चुनने के लिए एक ही व्यक्ति का विकल्प होता है.
स्कूल जाना यहां सबसे बड़ी मुसीबत है. पेरेंट्स को अपने बच्चों के लिए स्कूल में डेस्कस और चेयर उपलब्ध करानी पड़ती है. कई बार तो सरकार के लिए मजदूरी तक करनी पड़ती है और उन्हें कूड़ा-कचरा भी बीनना पड़ता है.
नॉर्थ कोरिया में जनता को केवल 28 वेबसाइट्स को एक्सेस करने की आजादी दी गई है और आपको इन वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए कंप्यूटर खरीदना पड़ेगा. हालांकि यहां कंप्यूटर बहुत महंगे हैं और कंप्यूटर खरीदने से पहले सरकार की मंजूरी लेनी पड़ती है.
किम जोंग के पिता किम जोंग इल की मृत्यु 2011 में हुई थी. लेकिन उनका शव संरक्षित करके रखा गया है, जिन को देखने के लिए टूरिस्ट आते हैं और उनके सामने सिर झुकाते हैं.
नॉर्थ कोरिया में ब्लू जींस पहनना बैन है क्योंकि ब्लू जींस को नॉर्थ कोरिया अमेरिकी साम्राज्यवाद के तौर पर देखता है.
नॉर्थ कोरिया में पुरुषों के लिए केवल 28 हेयर स्टाइल को मंजूरी दी गई है. अगर किसी ने इसके अलावा कोई हेयर स्टाइल रखी तो उसे जेल जाना पड़ता है. हालांकि अगर कोई महिला शादीशुदा है तो वह अपनी पसंदीदा हेयरस्टाइल रख सकती है. लेकिन अगर वह सिंगल है तो उसे अपने बाल छोटे रखने होंगे.
यहां पर धर्म की आजादी नहीं है. नॉर्थ कोरिया ने खुद को एक नास्तिक देश घोषित किया हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *