मोबाइल फोन में ब्लास्ट होने का मुख्य कारण क्या है, हमें ऐसे कौन से कदम उठाने चाहिए जिससे हम अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं?

किसी भी स्मार्टफोन ब्लास्ट होने का कारण उसके प्रोसेसर में कोई गड़बड़ी के कारण ही होता है, और वह गड़बड़ी किन कारणों से होती है वह आज आपको बताऊंगा:

1 . स्मार्टफोन चार्जिंग करते समय कॉल पे बाते करना

यह सबको मामूली चीज़ लगती है, पर ज़्यादातर किस्सो में जब मोबाइल चार्ज हो रहा होता है तब उसे उपयोग करने के कारण यह हादसा होता है । चलिए मेरी तकनीक से आपको यह समझाने का प्रयत्न करता हूँ, मान लीजिए आप एक पानी की टंकी एक पाइप से भर रहे है, और वही पीछे से आके कोई टंकी के नल को चालू कर देता है, और सारा पानी धीरे – धीरे करके टंकी के बाहर जाता है, और दूसरी तरफ आप पानी भर रहे है, अब क्या होगा? टंकी जितनी थी उतनी ही रहेगी ।

बिल्कुल वैसे ही आप बैटरी में ऊर्जा भर रहे है पर आपके कॉल की वजह से(बैटरी का ज़्यादातर हिस्सा कॉलिंग और मेसेजिंग में ही खर्च होता है) बैटरी जितनी चार्ज हो रही है उतनी ही डिस्चार्ज भी हो रही है, अब होगा क्या? आपके स्मार्टफोन के प्रोसेसर को दोनों गतिविधियों पर सटीक नज़र बनानी पड़ेगी क्योंकि यह दोनों कार्य भारी मात्रा में ऊर्जा का आदान-प्रदान करते है । इसके बीच प्रोसेसर में वोल्टेज कम ज़्यादा होने की संभावनाएं ज़्यादा रहती है, और देखते ही देखते प्रोसेसर और आसपास की सर्किट भी गर्म होने लगती है, और उसमे एक टेम्परेचर पॉइंट होता है जिसके आगे वह मोबाइल तापमान झेल नही पाता, उसे सेल्फ डिस्ट्रक्शन पॉइंट कहते है जिससे आपका स्मार्टफोन आखिर में फट जाता है ।

2 . स्मार्टफोन की क्षमता के मुताबिक उसमे गेम चलाए

अब आप दो जीबी की रेम लेकर कॉल ऑफ ड्यूटी खेलने जाओगे तो क्या होगा? इससे अच्छा है कि उसके जैसी कोई छोटी गेम बिना लेग के खेला जाए । फ़ोन गर्म होने का कारण यह भी हो सकता है, की बड़ी बड़ी हाई ग्राफ़िक्स वाली गेम न खेले, या आपको प्रयोग करना चाहिए जिसमें आप गेम खेलते खेलते अपने फोन का टेम्परेचर भी चेक करते रहे ।

3 . चार्जिंग करते समय फ़ोन कवर न लगाएं

मेरे मुताबिक यह भी एक कारण हो सकता है, क्योंकि आप ही सोचिए, कोई भी फ़ोन होगा चार्जिंग के दौरान थोड़ा गर्म तो होगा ही । उस गर्मी को वातावरण में फैलने के लिए जगह चाहिए होती है पर फ़ोन कवर की वजह से वह गर्मी कवर अब्सॉर्ब कर लेता है और फ़ोन को वापस गर्म करता है, इससे अच्छा है कि आप सिर्फ चार्जिंग के दौरान अपना कवर हटा लें ।

4 . असामान्य तापमान में फ़ोन रखना

जैसे कुछ लोग कभी सर्दियों में धूप में बैठना पसंद करते है और उसी के कारण फ़ोन को भी धूप में ही चलाते है, पर इन लोगो को नही पता कि मानवी शरीर की तापमान झेलने की क्षमता फ़ोन से कही ज़्यादा है, इसलिए वह तो धूप में एक – दो घंटा बैठे रहते है, पर फ़ोन को भी चलाते है जिससे फ़ोन गर्म होता है । और कुछ लोग अपना फ़ोन रातको गाड़ी में भूल जाते है और गाड़ी का तापमान 0°(वातावरण के तापमान से कम तापमान लोहे का होता है जो उस वातावरण में पड़ा हो) के करीब ही होता है तो भी बैटरी को नुकसान बहुत होगा । आपको मानने में न आता हो तो आप खुद इसे कर सकते है ।

5 . फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट न होने के कारण भी उसे फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करना

यह गलती बहुत लोग करते है, आप ही सोचिए अगर आप एक मिनट में एक ही रोटी खा सकते हो पर कोई आपके मुंह मे 3 – 4 रोटियाँ ठूस दे तो क्या आपके खाने की गति बढ़ जाएगी क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *