म्यानमार में विरोध प्रदर्शन के दौरान क्यों टांगे गए अशुद्ध स्कर्ट? जानिए वजह

म्यांमार (Myanmar) में तख्तापलट के बाद से भारी विरोध प्रदर्शन (Myanmar protests) जारी हैं. लोगों को चुप कराने के लिए सैन्य सरकार बेहद हिंसक तरीकों का इस्तेमाल कर रही है. जिससे अभी तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सेना हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा करे और देश में लोकतंत्र की बहाली करे. लोग प्रदर्शन के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं, इनमें से एक तरीका है महिलाओं के कपड़ों का इस्तेमाल (Women’s Clothes in Protests) करना.

प्रदर्शनकारी सड़कों पर डोरी बांधकर उसपर महिलाओं के कपड़े एक कतार में टांग रहे हैं. ऐसा कई जगहों पर देखा गया है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. वह इस तरीके से पुलिस और सैनिकों को नीचा दिखाना चाहते हैं (Myanmar Protests Using Women’s Clothes to Slow Down Police Army).

यहां पारंपरिक रूप से महिलाओं के कपड़ों के नीचे से गुजरना बैड लक माना जाता है. जिस कपड़े का अधिक इस्तेमाल हो रहा है, उसे लैंग्यी कहते हैं. इसे चारों ओर से बांधा जाता है. इसके अलावा भी महिलाओं के अन्य तरह के कपड़ों का इस्तेमाल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *