अपने किसी भी सिम कार्ड का नंबर इस तरह से पता करें

आपको बताने वाला हूँ की किस तरह से आप अपने किसी सिम कार्ड से नंबर पता कर सकते हैं।क्योँकि दोस्तों, आप स्वयं अपने फ़ोन पर कॉल या फिर मैसेज नहीं कर सकते हैं। वैसे तो अपना खुद का मोबाइल नंबर जानना कई लोगों को महत्त्वपूर्ण नहीं लगता है,खास तौर पर उन लोगों को जो पोस्टपेड मोबाइल सर्विस का इस्तेमाल किया करते है और जिन लोगों को बार बार अपना मोबाइल फोन रिचार्ज करने के लिए नंबर नहीं देना पड़ता है। लेकिन दोस्तों ,अपना मोबाइल नंबर याद रखना उतना ही जरूरी है जितना की अपना नाम याद रखना। यदि आपके पास बिज़नस कार्ड नहीं है फिर भी अपनी कॉन्टैक्ट इनफार्मेशन आप और लोगों को दे सकते है। अगर आपको अपना मोबाइल नंबर नहीं पता है या फिर आप मोबाइल नंबर भूल गए हैं, तो आप उसकी पहचान सिम कार्ड के द्वारा कर सकते हैं।

1.दोस्तों अगर आपके पास एक पुराना सिम कार्ड है,लेकिन उस सिम कार्ड का नंबर पता करने के लिए आपके पास मोबाइल फोन नहीं हैं, तो उसे ऐसे स्टोर पर ले कर जाए जो उस कैरिएर का सिम कार्ड बेचता हो।अक्सर वहां पर मौजूद स्टाफ उस नंबर की पहचान करने में सफल रहते है।

2. अगर आपके पास मोबाइल फ़ोन है और वो फ़ोन चालू है पर आप उसका इस्तेमाल सिम कार्ड को सक्रीय करने के लिए नहीं चाहते हैं, तो सिम कार्ड पर लिखे कंपनी के कस्टमर केयर के नंबर को ढूंढें।क्योँकि अक्सर लगभग सभी सिम कार्ड पर उनका सीरियल अंक छापा गया होता है।जो भी व्यक्ति फ़ोन उठाए उसे ये नंबर बताएं, और उससे इस कार्ड से जुड़े नंबर बताने को कहें

3.कई सर्विस प्रोवाइडर किसी भी सिम कार्ड का नंबर तब तक नहीं देतें है, जब तक उसे सक्रिय नहीं किया जाता हैं।

दोस्तों, जब भी आप एक नया सिम कार्ड खरीदतें है, तो हो सकता है कि उस पर कोई नंबर ना हो।लेकिन जब आप उसे सक्रिय करने के लिए फ़ोन में डालेंगे, तभी वह आपको उसका नंबर देंगे

4. कुछ सर्विस प्रोवाइडर के पास एक खास कोड होता है, जिसको डायल करने पर या मेसेज करने पर आपका मोबाइल नंबर अपने आप स्क्रीन पर दिखा दिया जाएगा •एयरटेल कस्टमर डायल करें *282#

•वोडाफोन कस्टमर डायल करें *111*2#

•आईडिया कस्टमर डायल करें *131*1#

•बीएसएनएल कस्टमर डायल करें *222#

•जियो कस्टमर डायल करें 1299

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *