आप भी अपनी त्वचा के हिसाब से ऐसे चुनिए सही वैक्स, जानिए….

तकरीबन आज बाजार में कई प्रकार की अलग अलग वैक्स उपलब्ध होने की वजह से महिलाएं अक्सर कनफ्यूज हो जाती हैं कि कौन सा वैक्स वो अपनाएं और कौन सा वैक्स नहीं। क्योकि वैक्सिंग से बाल बहुत ही जल्द और आसानी से हट जाते हैं, आपको यह जानकर अति खुशी होगी कि आपकी अलग-अलग तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए बाजार में अलग-अलग तरह के वैक्स उपलब्ध हैं। ऐसे में इन वैक्स के बारे में जानकारी से आपको अपने लिए सही वैक्स चुनने में बहोत ही आसानी प्राप्त होगी।

फ्रूट वैक्सिंग:  

जैसे की तकरीबन सभी ब्यूटिशियन को यह बात मालूम होती है कि हार्ड वैक्स की तरह सेंसिटिव स्किन के लिए फ्रूट वैक्स भी काफी उपयुक्त रहती है। इसमें बैरीज और प्लम जैसे फ्रूट्स के एक्सट्रेक्ट्स होते हैं, जिसका मतलब यह है कि ये वैक्स एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है और त्वचा को नरिश करता है। यह वैक्स स्किन को पूरी तरीके से कोमल बनाए रखता है। हालांकि थोड़ा महंगा जरूर होता है, लेकिन यह स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिहाज से काफी फायदेमंद एवं परफेक्ट होता है।

सॉफ्ट वैक्सिंग : 

जैसा कि यह इसके नाम से ही स्पस्ट हो रहा है कि सॉफ्ट वैक्स ये वैक्सिंग तब की जाती है जब वैक्स बहुत ही सॉफ्ट हो। इस वैक्स को ठंडे और गर्म, दोनों तरीके से महिलाएं इस्तेमाल या प्रयोग में ला सकती हैं। सॉफ्ट वैक्सिंग को पहले स्टिक या रोलर की सहायता से वैक्स को त्वचा पर लगाया जाता है और फिर इसे मुलायम कपड़े की सहायता से कवर कर दिया जाता है और इसी के चलते जब आप कपड़े को हटाते है तो आपकी त्वचा के अनचाहे बाल भी हट जाते हैं। हाथ और पैरों के वैक्स के लिए यह तरीका बहुत ही आसान और अच्छा है। यह वैक्स यूज करने के बाद आपकी स्किन को बहोत ही ग्लो करती हुई दिखाई देती है।

हार्ड वैक्सिंग: 

अगर आपके पास टाइम की कमी कूछ ज़्यादा ही है और अगर आप वास्तव में वैक्सिंग कराना चाहती हैं तो हार्ड वैक्सिंग इसके लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। सेंसिटिव स्किन के लिए यह वैक्स काफी अच्छाऔर लाभकारी माना जाती है। इसमें त्वचा से वैक्सिंग करते समय बॉडी से अनचाहे बालो को हटाने के लिए किसी भी तरह के कपड़े या स्ट्रिप का यूज नहीं करना पड़ता। हार्ड वैक्सिंग को प्रयोग करने के दौरान वैक्स को गर्म किया जाता है। इससे हार्ड वैक्स पिघल जाता है। इस वैक्स को लिक्विड फॉर्म के रूप में स्किन पर लगाया जाता है और ये ठंडा होने के साथ साथ ये हार्ड भी होने लगता है। हार्ड होने के बाद इस वैक्स को उंगलियों के माध्यम से धीरे-धीरे पकड़ें और एक झटके से हटा दें। हार्ड वैक्स बालों को पूरी तरीके से कवर कर लेती है और जोकि छोटे-छोटे बाल शेष रह जाते है उन्हें भी आसानी से निकल देता हैं।

चॉकलेट वैक्स: 

जैसा की हम जानते है की सलून्स में विशेष प्रकार के प्रोडक्ट के साथ साथ आजकल चॉकलेट वैक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध हो गया है । एंटी-ऑक्सिडेंट्स से भरपूर चॉकलेट वैक्स से वैक्सिंग करने पर दर्द बहोत ही कम होता है और स्किन विशेष प्रकार से सॉफ्ट सी बनी रहती है। चॉकलेट वैक्स में गिलिसरीन, सोयाबीन ऑयल और आलमंड ऑयल आदि की मात्रा विद्यमान होती हैं, जोकि त्वचा में होने वाली जलन से हमे राहत महसूस कराते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *