क्या ट्रेन में बर्थ बदलना कानूनी तौर पर सही है? इसके क्या दुष्परिणाम हो सकते हैंं?

यदि आप ट्रेन में स्लीपर कलास , एसी 3 टीयर या एसी 2 टीयर में सफर कर रहे है आपको जो बर्थ मिला और आपको असुविधा हो रही है उसके आसपास कोई बर्थ खाली हो तो ट्रेन में टी टी ई से बात कर यदि उक्त बर्थ खाली हो किसी को आगे आबंटन न किया गया तो उक्त बर्थ आपको आबंटित कर अपने चार्ट या रिकॉर्ड में दर्ज कर अनुमति दे सकता है यह कानूनी तौर पर सही है ।

यदि आप खाली बर्थ पर बिना अनुमति के कब्जा कर पूर्व बर्थ छोड़ देते है टी टी ई आप पर कानूनी कार्यवाही कर सकता है कयोंकि यह नियम के विरूद्ध है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *