फोन उठाने से पहले ही पता चल जाएगा, कोई क्यों कर रहा है आपको फोन, जानने के लिए पढ़े

Truecaller ने एक ऐसा फीचर पेश किया है जो पहले ही बता देगा कि आपके दोस्त आपको क्यों कॉल कर रहा है। टूकॉलर ने अपने “कॉलर आईडी” फंक्शन को अपडेट किया है और उसमें “कॉल रीजन” फीचर को जोड़ा है। नए फीचर के साथ यूजर्स अपनी कॉल के साथ उसकी वजह भी सेट कर सकते हैं। इससे कॉल रिसीव करने वाले को पहले ही पता चल जाएगा कि कोई उसे किस कारण से फोन कर रहा है।

आसान शब्दों में कहें तो जैसे ही कोई कॉल करेगा तो डिस्प्ले में कॉलर के नाम के नीचे कॉल करने की वजह भी टेक्स्ट के तौर पर लिखी आएगी, हालांकि यह तभी संभव है जब कॉल करने वाला कॉल करने की वजह के बारे में बताना चाहे। टूकॉलर ने अपने मैसेजिंग एक्सपीरियंस को भी अपग्रेड किया है। एसएमएस ट्रांसलेशन फीचर और शेड्यूल्ड एसएमएस को इसमें जोड़ा गया है। यह फीचर हर यूजर के लिए उपलब्ध होंगे। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये फीचर आने शुरू हो गए हैं।

आईओएस में यह फीचर अगले साल से मिलेगा

आईओएस यूजर्स को इसका फायदा अगले साल से नोटिफिकेशन के तौर पर मिल सकेगा। ट्रूकॉलर का यह फीचर काफी हद तक गूगल वेरिफाइड कॉल की तरह है, हालांकि इसकी फिलहाल टेस्टिंग हो रही है, लेकिन एप के आने के बाद ट्रूकॉलर की मुसीबत बढ़ जाएगी, क्योंकि गूगल का एप डिफॉल्ट रूप से फोन में मिलेगा। ट्रूकॉलर का कहना है साल 2020 में यह सबसे ज्यादा अनुरोध किया जाने वाला फीचर है। लोगों की मांग को देखते हुए इस फीचर को जारी किया गया है। ऐसे में यदि कोई चाहता है कि वह जिसे फोन कर रहा है उसे फोन करने की वजह का पहले ही पता चल जाए तो उसे फोन करने से पहले एक टेक्स्ट मैसेज लिखना होगा।

पहले से मौजूद फीचर्स :-

Truecaller Pay –

दोस्तों आपको Truecaller पर truecaller Pay मिल जाता है, जिससे आप पैसे आसानी से एक accounts से दूसरे accounts पर transfer कर सकते है। 100% securty के साथ मे।

Local service number – 

दोस्तो Truecaller का यह सबसे अच्छा features है, इसमे आपको local service के number मिल जाते है, जैसे hotel, Bank ballance, Airlines, DTH, health care, insurance, etc. के costmer care के number आपको Truecaller free में provide करवा देता है।

Truecaller Groups – 

दोस्तो आपको Truecaller के नए features में एक नया फ़ीचर्स मिला है, जिसकी मदद से आप अपने truecaller पर group बना सकते है, तथा chat भी कर सकते हैं, बिलकुल व्हाट्सएप ग्रुप की तरह।

Upgrade premium level – 

दोस्तो आप अपने truecaller को Upgrade भी कर सकते है, premium level में इसमे आपको बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है अपने truecaller ID को strong कर सकते है, blocking को strong कर सकते है, इसके अलावा premium लेवल में आपको बहुत कुछ मिल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *