भारतीय मुद्रा यानी रुपया छापने वाली मशीन कहाँ पर स्थित है?

पैसे का पेपर कहा तैयार होता है पैसे का पेपर ज्यादातर दुनिया के चार देशो में होता है इन देशो में पेपर बनाने की आधुनिक मशीने है . तो चलिए जानते है वो कौन से देश है ।

1. अमेरिका का पोर्टल

2. फ्रांस का अर्को विगिज

3. स्वीडन

4. लुसेंल पेपर फेबरिक हमारे देश में पैसा छापने की मशीने कहा है पैसा बनाने की मशीने MP के

1. देवास 2. मैसूर 3. सालबोनी 4. नासिक में है . देवास में नोट कि स्याही और 10 50 500 के नोट छापे जाते है . मैसूर में 2000 के नोट छपते है आपको बता दे कि देवास में एक साल में 265 करोड़ नोट छपते है . इसके आलावा हमारे देश में एक पेपर मिल , चार बैंक नोट प्रेस और चार टकसाल मील है . टकसाल मील देश के चार शेहरों में जिनमे मुंबई , हैदराबाद , कोलकाता , नॉएडा शामिल है . नोट छपाई के पेपर होसंगाबाद और विदेशो से इम्पोर्ट किये जाते है . इंडियन नोट में तीन जगह का पेपर यूज़ होता है।

1. महाराष्ट्र कि करेंसी नोट Press ( CNP )

2. ज्यादातर पेपर MP के होसंगाबाद मील से आता है

3. कुछ पेपर को विदेश से इम्पोर्ट किया जाता है . नोट बनाने में ख़ास कॉटन से बने पेपर और ख़ास स्याही का इस्तेमाल होता है . ये स्याही देवास के बैंक नोट प्रेस और सिक्किम में स्विस फ़र्म यूनिट में बनती है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *