मच्छर झुंड में हमारे सिर के ऊपर क्यों मंडराते हैं? जानिए

मच्छर, मक्खियों और कीड़े ऐसा क्यो करते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं। सिर पर मंडराने वाले मच्छरों में ज्यादातर संख्या मादा मच्छरों की होती है मादा मच्छर कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य पदार्थों (पसीना, गंध और गर्मी सहित) में रुचि रखती है जिसे हम लगातार निकालते हैं।

मच्छरों के शरीर पर एंटीना पर सेंसर लगे होते हैं जो इन चीजों का पता लगाते हैं और भोजन के स्रोत का पता लगाने में उनकी मदद करते हैं। कार्बन डाइऑक्साइड, शरीर की गंध और रक्त समूह के अलावा, अगर हमारे घने बाल है और उन पर कुछ सुगंधित पदार्थ जैसे तेल या जेल लगाया हुआ है, तो इससे भी वह आकर्षित होते है।

1. कार्बनडाई ऑक्‍साइड का आकर्षण :

मच्‍छर को कार्बनडाई आक्‍सॉइड काफी पसंद होती है, ऐसे में जब भी आप कार्बनडाई आक्‍साइड छोड़ते हैं। तो सिर के ऊपर उड़ रहे मच्‍छर को इसकी गंध काफी पसंद आती है। इसी गंध के आकर्षण के चक्कर मे मच्छर हमारे सिर के ऊपर मंडराते रहते है।

2. पसीना की गंध का खिंचाव :

सिर के ऊपर मच्‍छर उड़ने का एक कारण पसीना भी है। मच्‍छर को इंसान के शरीर से निकलने वाले पसीने की गंध काफी अच्‍छी लगती है। आपने अक्‍सर देखा होगा कि जिम या कसरत करने के बाद जैसे ही आप बाहर निकलते हैं मच्‍छरों की टोली आपके सिर को घेर लेती है। दरअसल सिर में बाल होते हैं ऐसे में वहां का पसीना जल्‍दी सूख नहीं पाता और मच्‍छर इसी का फायदा उठाते हैं।

3. बालो में लगाये जाने वाले तेल खूशबू :

मच्‍छरों को बालों में लगाये जाने वाले तेल की खुशबु भीकाफी पसंद आती है। मच्‍छरों को तेल की खूशबू लगते ही वो आपके सिर के इर्द-गिर्द मंडराने लगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *