यूपी में मिले कंकाल बने रहस्य,जानिए इसके बारे में

यूपी में एक ही स्थान पर इतने नरकंकाल कहां से आए ..? नर कंकाल का रहस्य आखिर है क्या ….? नर कंकालों को देखकर लगता है की यह बड़ी संख्या में लोगों को दफनाया गया ।

सवाल यह है कि यहां कोई कब्रिस्तान भी तो नहीं फिर इतनी बड़ी संख्या में नरकंकालों की मौजूदगी की वजह क्या है ….? क्या किसी ने यह लोगों को मार कर चुपचाप दफना दिया या फिर सालों पहले किसी आपदा में यह सब लोग अचानक यहां दबकर मर गए । कंकालों की यह पूरी कहानी उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की है । जहां खुदाई के दौरान यह नर कंकाल मिले हैं । इन कंकालों की किसी को खबर भी न होती , अगर सड़क के लिए खुदाई न शुरू होती ।

खुदाई के लिए जब jजेसीबी मशीन लगाई गई तो एक स्थान पर पहले एक मानव कंकाल मिला।

पहले तो लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन जब एक के बाद एक कई नरकंकाल मिलने लगे तो हर कोई चौंक गया धीरे-धीरे नर कंकाल मिलने की खबर पूरे हरदोई में हो गई और जिसने सुना नरकंकाल देखने के लिए इकट्ठा होने लगा अब देहात इलाके के कोटा गांव ही नहीं हर किसी में कौतूहल है और हर कोई इन कंकालों का रहस्य जानना चाहता है हालांकि इस बारे में लोगों को कोई जानकारी नहीं है और ना ही कभी यहां किसी हादसे के बारे में कोई जानकारी हो सकी है .

फिलहाल इन कंकालो को लेकर अफवाहे भी अलग -अलग है | लेकिन सच्चाई किसी को पता नहीं है बस अनुमान के आधार पर कयास लगाए जा रहे है लोगो का कहना है कि पुलिस और प्रशाशन को चाहिए कि इस घटना के सच कजो उजागर करे जिससे कयासों पर विराम लगे | वंही लोगो को एक आशंका यह भी है कि जिस स्थान पर यह नरकंकाल मिले है वंहा और भी नर कंकाल दबे हो सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *