A case of fraud worth crores filed in Lucknow in the name of Shilpa Shetty, know what the whole case is

शिल्पा शेट्टी के नाम पर लखनऊ में करोड़ों की धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम पर करोड़ों का चूना लगाने वाले जालसाजों के खिलाफ पुलिस ने इस मामले में लखनऊ के हजरतगंज में एयोसिस स्पा एंड वैलनेस कंपनी के मालिक सहित स्टाफ पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल, हजरतगंज कोतवाली में महानगर निवासी कारोबारी रोहितवीर सिंह ने मुंबई की आयोसिस स्पा एंड वेलनेस कंपनी की एमडी किरन बावा और डायरेक्टर विनय भसीन समेत छह लोगों पर ठगी का आरोप लगा केस दर्ज कराया है।

आरोप है कि आयोसिस स्पा एंड वैलनेस कंपनी के एमडी किरण बाबा ने मिदासदीप इंटरप्राइजेज के संचालक से फ्रेंचाइजी शुल्क और निवेश के नाम पर पैसा इन्वेस्ट कराया था और बताया था कि उनकी कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा हैं।

आरोपी किरन बावा ने शिल्पा शेट्टी को अपनी कंपनी का ब्रांड अंबेसडर बताते हुए आकर्षक कमाई का ऑफर देते हुए फ्रेंचाइजी दी थी। उन्होंने किरन बावा के झांसे में आकर कंपनी में लाखों रुपए निवेश कर दिए। लगातार हो रहे घाटे को देखकर पीड़ित ने छानबीन शुरू की, तो पता चला कि फ्रेंचाइजी के नाम पर धोखाधड़ी की जाती थी।

पीड़ित ने पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए आरोपी और उसके स्टाफ के खिलाफ आईपीसी 408,420 व 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *