Amazon की शुरुआत कैसे हुई? जानिए

अमेजन को शुरू करने वाले जैफ बेजोस ने कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. साल 1994 में वे वॉलस्ट्रीट (न्यूयॉर्क) में बैंकर्स ट्रस्ट कंपनी में अच्छे पद पर थे. जिस दौरान वे अमेरिका में घूमे. उस दौरान लोगों की खरीदारी में होने वाली समस्याओं के बारे में जाना. उन्हें समझ आया कि इंटरनेट के बढ़ते दौर में ई-मार्केटिंग कंपनी का भविष्य बेहतर रहेगा.

30 साल के बेजोस ने 90 के दशक में नौकरी छोड़, पेरेंट्स के घर के गैराज से काम शुरू किया. बेजोस ने एकेडमी ऑफ अचीवमेंट से इन्टर्व्यू में कहा था कि शुरुआत में पेरेंट्स ने बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट किया था. उन्होंने मुझपर भरोसा कर अपनी तमाम जिंदगी की सेंविंग खर्च की थी. जैफ बेजोस की ईमार्केट कंपनी पूरी तरह से इंटरनेट बेस्ड थी और उस समय के लिहाज से ये नया कॉन्सेप्ट था. उनके पिता का पहला सवाल था, इंटरनेट क्या है ?

बेजोस के पेरेंट्स उनकी कंपनी और कॉन्सेप्ट पर नहीं, बल्कि खुद बेजोस के काम पर शर्त लगा रहे थे. तब जैफ ने उन्हें बताया था कि 70 फीसदी चांस हैं कि उनका सारा पैसा डूब जाए, जो कि कुछ हजार डॉलर था. पर उन्होंने फिर भी इन्वेस्ट किया.

शुरुआत में उन्होंने ऑनलाइन बेचे जा सकने वाले 20 प्रॉडक्ट्स की लिस्ट तैयार की. उस समय उनका मुख्य फोकस किताबें बेचने पर था. केवल दो हफ्ते में ही उनकी कंपनी की हर हफ्ते 20 हजार डॉलर की कमाई होने लगी थी.

अगले की साल 1995 में अमेजन पर अमेरिका कंपनी क्लेनिर पर्किन्स कॉफील्ड एंड बायर्स ने पैसा लगाया. फिर 1997 में अमेजन ने अपनी पूंजी बढ़ाने के लिए शेयर बाजार से पब्लिक का लेकर इन्वेस्ट किया. फिर 1999 में अमेजन ने ‘क्लेनिर पर्किन्स’ के पैसे पर 55000% रिटर्न क्रिएट किया.

शुरुआती दो महीनों में ही अमेजन ने हर हफ्ते 20 हजार डॉलर की दर से सामान बेचा. जिससे कंपनी आगे बढ़ती गई. अमेजन लॉन्ग टर्म प्रोफिट पर यकीन करती है ।

  • 1994 में कंपनी ने शुरुआती 30 दिन में ही 20 हजार डॉलर हर हफ्त के हिसाब से सामान बेचा था.
  • 1995 में ‘क्लेनिर पर्किन्स’ के अमेजन पर डॉलर 8 मिलियन इन्वेस्ट किए थे.
  • 1997 में अमेजन goes public at $18 per share.
  • 1999 में टाइम मैगजीन ने बेजोस को ऑनलाइन शॉपिंग को पॉपुलर करने के लिए ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना.

-2009 में अमेरिका की जूतों और कपड़ों की कंपनी Zappos ने स्टॉक का अधिग्रहण किया.

-2013 में जैफ बेजोस ने अमेरिका के डेली न्यूज पेपर वॉशिंगटन पोस्ट को भी खरीद लिया था.

अमेजन ने इन कंपनियों का सामान बेचने का अधिकार (Acquired) प्राप्त किया-

1998: में PlanetAll, Junglee,(बाद में Amazon UK)

1999: में IMDb (इंटरनेट मूवी डाटाबेस), एलेक्जा,

2003: में CDNow (Defunct)

2004: में (चाइना की e-commerce सलाइट)

2005: में BookSurge,

2006: में Shopbop (वुमन लक्ज़री रिटेलर)

2007: में Brilliance Audio.

2008: में Box Office Mojo, AbeBooks, Shelfari, और Reflexive Entertainment.

2009: में Zappos, Lexcycle, SnapTell, Stanza (Kindle Rival).

2010: में Touchco., Woot, Quidsi, BuyVIP, और Amie Street.

2010: में Toby Press

2011: में LoveFilm, The Book Depository, Pushbutton, और Yap

2012: में Kiva Systems, Teachstreet, और Evi

2013: में IVONA Software, GoodReads, और Liquavista

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *