Ants can lift 50 times more weight than their weight, but humans cannot do it, why know?

चीटियाँ अपने वजन से 50 गुना अधिक भार उठा लेती हैं, लेकिन इंसान ऐसा नहीं कर पाता, जाने क्यों?

दोस्तों ये दुनियां काफी अदभूत हैं. यहाँ भगवान ने कई तरह के भिन्न भिन्न जीवों को बनाया हैं. इसमें इंसान को सबसे ज्यादा बुद्धिमान माना जाता हैं जिसकी वजह हैं बाकी जीवो की तुलना में वो ही दुनियां पर राज करता हैं. हालाँकि इंसान हर क्षेत्र में आगे नहीं होता हैं बल्कि कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं जो इंसानों के मुकाबले कहीं ज्यादा काबिल होते हैं. उदाहरण के लिए इंसानों से आकार में कई गुना छोटी एक चीटी को ही ले लीजिए. चीटियाँ एक मेहनती जंतु के रूप में जानी जाती हैं. ये दिनभर खाने की तलाश में भटकती रहती हैं और कई खाद्य सामग्री बड़ी दूर दूर से अपने बिल तक ले जाती हैं. चीटियाँ ग्रुप में मिल जुलकर काम करती हैं और काफी अनुशाषित भी कहलाती हैं.

यदि आप ने गौर किया हो तो चीटियों की सबसे ख़ास बात ये हैं कि वो अपने वजन से 50 गुना अधिक भार तक आसानी से उठा लेती हैं. ताज्जुब तो तब होता हैं जब ये चीटियाँ इतने अधिक भार को सिर्फ उठती ही नहीं है बल्की उन्हें कई दूर तक ले भी जाती हैं. ऐसे में आप में से कई लोगो के दिमाग में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर आकार में इतनी छोटी सी चीटी अपने वजन से अधिक भार आसानी से कैसे उठा लेती हैं. साथ ही यदि इंसानों की बात करे तो वो अपने वजन से 50 गुना अधिक भार नहीं उठा सकता हैं. तो आखिर ऐसा क्यों हैं कि इंसानों के मुकाबले चीटियों की वजन उठाने की क्षमता अधिक होती हैं? आज हम इन्ही सवालों के जवाब देने वाले हैं.

इस वजह से चीटियाँ उठा लेती हैं अधिक भार

दरअसल चीटियों और इंसानों के शरीर की बनावट में कई सारी भिन्नताएं होती हैं जिस वजह से इंसान कम और चीटियाँ अधिक भार उठा पाती हैं. चीटियों के शरीर में हजारों तरह की मांसपेशियां पाई जाती हैं, वहीँ इंसानों में ये मास पेशियाँ कम होती हैं. चीटियों की मांसपेशियों की खास बात ये है कि वो कभी थकती नहीं हैं इसके विपरीत इंसानों की मांसपेशियां कुछ देर बार थकान महसूस करने लगती हैं.

गौरतलब हैं कि इंसानों के दो पैर होते हैं जबकि चीटियों के 6 पैर होते हैं. अधिक पैर होने की वजह से चीटियों को वजन उठाते समय अपना संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती हैं. इसके अतिरिक्त एक तर्क ये भी हैं कि चीटियों के मुकाबले इंसानों का आकार बड़ा होता हैं. चीटियों का ये छोटा आकार उनके भार उठाने की क्षमता को प्रभावित करता हैं. आकार के बड़ा होने पर उसी अनुपात में शक्ति में बढ़ोतरी नहीं होती हैं. इसलिए आपका आकार जितना अधित बड़ा होगा उसके अनुपात में आप वजन से ज्यादा भार नहीं उठा पाएँगे, यही वजह हैं कि चीटियाँ अपने वजन का लगभग 50 गुना अधिक भार उठा सकती हैं लेकिन इंसान ऐसा नहीं कर सकता हैं.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *