Benefits of cloves for migraines and headaches

सिर में दर्द और माइग्रेन वालों के लिए लौंग के फायदे

लौंग भारतीय मसाला है। जो हर घर में आसानी से मिल जाता है। लौंग एक फुल की कली है। इसमें प्रोटीन, कार्ब और फाइबर पाया जाता है। लौंग में एंटी बैक्टिरियल गुण है जो कई रोग से बचाता है।यह एक आयुर्वेदिक औषधि है।

ऐसे में यदि आप के सिर में बहुत ज्यादा दर्द होता है। या फिर आपको माइग्रेन की समस्या से ग्रसित है तो लौंग से राहत पा सकते है। इसके इस्तेमाल से आपको तुरंत आराम मिल जाएगा।

लौंग प्रयोग करने का तरीका

सबसे पहले लौंग की कुछ कली को लेकर तवे भून लें, इसके इसको एक कपड़े या रुमाल में लेकर पोटली बना लेे। पोटली को नाक से लौंग को सुघने पर पूरा आराम मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *