इन टिप्स को अपनाकर गर्भवती महिलाएं भी बन सकती है स्टाइलिश

गर्भावस्था हर महिला के जीवन का अद्भुत चरण होता है। खाना खाने से लेकर, सांस लेने से और सोने तक सभी चीजें आपकी सामान्य दिनचर्या के अनुसार ही होती हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इन दिनों महिलाओं को काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है। इन दिनों महिलाएं अपने लुक्स पर खास ध्यान नहीं देती और अपना सारा ध्यान अपने होने वाले बच्चे के बारे में सोचने में लगाती है। लेकिन ऐसा ना करें, इन दिनों भी आप अपने फैशन सेंस को बरकरार रख सकती हैं, हम जानते हैं कि इन दिनों तंग कपड़े पहनने में काफी परेशानी होती है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देते हैं, जिनकी मदद से आप प्रेग्रनेंसी के दौरान आसानी से खुद को मेंटेन कर सकती हैं।

  1. अगर आप प्रेंगनेंसी के दौरान अपने कपड़ों में आराम और स्टाइल दोनों चाहती हैं, तो ऐसे में आप अनारकली, मैक्सी ड्रैसेस पहन सकती हैं। इन सभी विकल्पों की अच्छी बात यह है कि यह आपके शरीर के नीचले हिस्से को अच्छी तरह से ढक लेता है।
  2. प्रेग्रेंसी के दौरान आप पहले से छोटी नजर आने लगती है, तो ऐसे में आप गलत कपड़ो का चुनाव न करें क्योंकि इस तरह के कपड़ो से आप और भी छोटी दिखने लगेंगी। आप इस दौरान ज्वैलरी और चौकर कभी ना पहनें, यह आपके लुक को और भी छोटा बना सकते हैं। इसके बजाय आप नेकलेस और चैन पहन सकती हैं, इन्हें पहनकर आप लंबी दिखती हैं।
  3. सिर्फ इसलिए कि आप प्रेगनेंट हैं, ऐसा नहीं है कि आप ढीले-ढाले कपड़े पहनें, जो कि आपको मोटा दिखा सकते है। आप इस दौरान अपने साइज के कपड़े आसानी से पहन सकती हैं। यहीं आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होता है।
  4. इस समय आप हील्स पहनना बिल्कुल बंद कर दें। आप इस दौरान बिना हील वाले फुटवेयर्स का इस्तेमाल ही करें। आप चाहें तो अलग-अलग तरह के फ्लैट फुटवेयर्स को ट्राई कर सकती हैं। अगर आप हील्स पहनना भी चाहती हैं तो ऐसे में आप वैजिस या प्लेटफॉर्म हील्स पहन सकती हैं।
  5. स्टाइल काफी जरूरी है, लेकिन इन दिनों आपको कम्फर्ट पर ही अपना पूरा ध्यान देना चाहिए। इस दौरान आप कपड़े का फ्रेब्रिक या डिजाइन नहीं देखती हैं, इस दौरान कम्फर्ट आपकी प्राथमिकता होती है। आप इस दौरान शिफॉन, सूती सिल्क, क्रेप तरह के फेब्रिक आदि से पहन सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *