Such a thing found from the belly of a 16-year-old girl, will be surprised to know the truth

हरियाणा में मुंह ढके बगैर बाहर निकलने पर होगा चालान, पढ़े पूरी खबर

हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 181 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन अनुसार रविवार को 16 नए मामले सामने आए हैं। नूंह में सबसे ज्यादा 7 मामले नए मिले हैं। फरीदाबाद में 2, जींद, करनाल में 1-1, कुरुक्षेत्र में 2 व यमुनानगर में 3 केस नए आए हैं। कोरोना के हॉटस्पॉट जिलों में शामिल नूंह में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। गुरुग्राम में तेजी से मामले सामने आ रहे हैं। संक्रमितों का आंकड़ा 32 पहुंच गया है। फरीदाबाद में 31 व पलवल में 29 संक्रमित हैं। कुल 181 केस में से 30 ठीक होने के बाद घर जा चुके हैं। इनमें से 8 को रविवार को ही डिस्चार्ज किया गया।

हरियाणा में संक्रमित जमातियों का आंकड़ा 116 पहुंच गया है। इनमें 10 विदेशी व 64 बाहरी राज्यों से हैं। इनमें श्रीलंका से 6, नेपाल, थाइलैंड, इंडोनेशिया व साउथ अफ्रीका का एक-एक नागरिक शामिल है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के 11, हिमाचल प्रदेश के 10, तमिलनाडु के 7, पचिश्म बंगाल के 4, केरल के 5, बिहार के 8, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश व मध्य प्रदेश के 2-2, महाराष्ट्र के 6, जम्मू के 3, और पंजाब, कर्नाटक, चेन्नई, असम का एक-एक नागरिक संक्रमित है।

हरियाणा में अब मुंह ढके बगैर घर से बाहर निकलने पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए चालान करेगी। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इस संबंध में पुलिस को आदेश जारी कर दिए हैं।

आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत यह कार्रवाई होगी। विज ने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे मास्क से मुंह ढके, या फिर चुनरी, तौलिये, गमछे, परने का इस्तेमाल करे। अगर बिना मुंह ढके पकड़ा गया तो चालान के साथ ही केस भी दर्ज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *