हांगकांग में मरीज के पालतू कुत्‍ते में पहुंचा कोरोना वायरस

दोस्तों आपको बता दे की ताजा घटनाक्रम हांगकांग का है जहां पर कोरोनावायरस के मरीज के पालतू कुत्‍ते में लो लेवल पर यह वायरस नजर आया है। हांगकांग की सरकार की तरफ से इस बात की पुष्टि शुक्रवार को की गई है।

Image result for हांगकांग में मरीज के पालतू कुत्‍ते में पहुंचा कोरोना वायरस

दोस्तों हांगकांग के कृषि एवं मतस्‍य विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कुत्‍ते में कोरोना वायरस ‘हल्‍का’ है मगर टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। इसके अलावा सरकार की तरफ से किसी भी तरह की जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया गया है। अधिकारियों की तरफ से अब कुत्‍ते के और टेस्‍ट किए जाएंगे ताकि इस बात की पुष्टि की जा सके कि वह वास्‍तव में इसी बीमारी से संक्रमित है या सिर्फ पर्यावरण में मौजूद वायरस की वजह से उसके मुंह और नाक पर ही असर हुआ है। अभी तक इस बात के बारे में किसी को पता नहीं लग सका है कि वायरस दुनिया भर में किस तरह से फैल रहा है।

डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने, हाथ मिलाने या मल-मूत्र के संपर्क में आने पर दूसरे व्यक्ति भी इससे ग्रसित हो सकते हैं। इसलिए वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की गतिविधियां एक जगह पर नियंत्रित करना और उपचार के लिए उन्हें अलग केंद्र में रखना जरूरी होता है। डॉक्टरों का कहना है कि इसलिए वे बुखार अथवा जुकाम से पीड़ित लोगों को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *