Elon musk दुनिया का सबसे अमीर आदमी कैसे बना ? जानिए

एलोन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया सहर में हुआ था उनके पिताजी एक इंजिनियर और माँ एक मॉडल थी जब एलोन 9 साल के थे तब इनके माता-पिता तलाक लेकर अलग हो गये और एलन अपने पिता के साथ प्रिटोरिया में रहने लगे उनके 2 छोटे भाई बहिन भी थे ।

Elon musk with his wife

12 साल की उम्र में एलोन ने अपने घर पर ही रखे कंप्यूटर पर कुछ बुक्स की मदद से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखकर Wrestler गेम ड़ेवेलोप किया किया .बेसिक लैंग्वेज में बने इस विडियो गेम को ड़ेवेलोप कर लिया और उन्होंने इस गेम को 500 डॉलर में एक कंपनी को बेच दिया उन्होंने अपने स्कूल की फीस इन्ही पैसो से भरी स्कूल में फीस तो भर दी लेकिन स्कूल में कुछ बदमास बच्चे उनसे मार पिट करते थे एक बार उन बदमास बचू ने मिलकर एलोन को इतना मार की वो बेहोश हो गए

Elon musk with his ex wife

और इसके बाद उन्होंने एलोन को सीढियों से निचे फेक दिया उन्हें होस्पिटल में एडमिट करवाया गया और काफी दिनों बाद उनकी यादास्त आई इस घटना के बाद एलोन को आज भी सांस लेने में तकलीफ होती है जैसे-तैसे 17 साल की उम्र में साउथ अफ्रीका से ओने हाई स्कूल की पढाई पूरी कर ली.

बेसिक लैंग्वेज में बने इस विडियो गेम को ड़ेवेलोप कर लिया और उन्होंने इस गेम को 500 डॉलर में एक कंपनी को बेच दिया उन्होंने अपने स्कूल की फीस इन्ही पैसो से भरी स्कूल में फीस तो भर दी लेकिन स्कूल में कुछ बदमास बच्चे उनसे मार पिट करते थे एक बार उन बदमास बचू ने मिलकर एलोन को इतना मार की वो बेहोश हो गए

और इसके बाद उन्होंने एलोन को सीढियों से निचे फेक दिया उन्हें होस्पिटल में एडमिट करवाया गया और काफी दिनों बाद उनकी यादास्त आई इस घटना के बाद एलोन को आज भी सांस लेने में तकलीफ होती है जैसे-तैसे 17 साल की उम्र में साउथ अफ्रीका से ओने हाई स्कूल की पढाई पूरी कर ली.

1997 पेंसिलवानिया यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कॉलेज ऑफ़ आर्ट एंड साइंस उन्होंने भौतिक विज्ञानं में डिग्री प्राप्त की और व्हार्टन स्कूल बिज़नेस से इकोनॉमिक्स में भी बैचलर ऑफ़ की डिग्री प्राप्त की.

बाद में महज 24वर्ष की आयु में Elon Musk स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मटेरियल साइंस एप्लाइड फिजिक्स में पीएचडी को छोड़ कर इंटरनेट,रेनुअबले और अंतरिक्ष के छेत्र में अपनी व्यावसायिक आकांशाओ की प्रतिपूर्ति लग गए.

उन्होंने अपनी जीवन में कभी भी चुनौतिओं से हार नहीं मानी अपनी असफलताओ से सबक सीखा और कामयाब्ब होते गए Elon Musk एक सेल्फ learned प्रोग्रामर है

इन्होने एक से भड़कर एक कम्पनियो की स्थापना की है जिसमे zip2 http://x.com, paypl ,space x, hyper loop,tesla motors प्रमुख है Elon Musk ने सोलर सिटी की स्थापना की जिसका उद्देस्य सस्टेनेबल एनर्जी उत्पादन करना है. और वही टेस्ला मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों का अविष्कार और उत्पादन कर सस्टेनेबल एनर्जी को कोन्सुमे करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *