Even after all these years of marriage, these Bollywood stars do not have any children, know about them

शादी के इतने वर्षों बाद भी इन बॉलीवुड सितारों की नहीं है कोई संतान,जानिए इनके बारे में

1)जॉन अब्राहम

47 वर्ष के हो चुके बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने इन्वेस्टमेंट बैंकर प्रिया रुंचाल से 2014 में शादी की थी।शादी को लगभग 5 वर्ष बीत गए पर जॉन पिता बनने के बारे में अभी सोच भी नहीं रहे।बता दें प्रिया को जॉन 2010 से डेट कर रहे हैं और 2014 में उन्होंने लॉस एंजलिस में अपनी शादी रचाई थी।

2)अनुपम खेर

विभिन्न भाषाओं में 500 से अधिक फ़िल्में कर चुके पद्म भूषण अनुपम खेर की शादी किरण खेर से 1985 में हुई थी।शादी के 34 सालों बाद भी उनकी कोई संतान नहीं है।यह किरण खेर की दूसरी शादी है,पहली शादी से उनकी संतान सिकंदर खेर है।बता दें कि उनकी पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से सांसद हैं।

3)विद्या बालन

6 फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार से सम्मानित पद्मश्री विद्या बालन 40 वर्ष की हैं।2012 में सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ परिणय सूत्र में बंध चुकी है पर अभी तक कोई संतान नहीं है।एक साक्षात्कार के दौरान विद्या ने कहा कि स्त्री बच्चे पैदा करने की मशीन नहीं है।यदि किसी कपल को लगता है कि वो बच्चे न करें तो ये उनका निर्णय है।’डर्टी पिक्चर’,’कहानी’,’तुम्हारी सुलु’ जैसी फिल्मों में सशक्त अभिनय कर चुकीं विद्या की बातों का सम्मान किया जाना चाहिए।

4)दिलीप कुमार

बॉलीवुड के ‘ट्रेजेडी किंग’ दिलीप साहब की शादी 1966 में सायरा बानू से हुई थी।दोनों की कोई संतान नहीं है।हालांकि सायरा जी ने यह कई बार कहा है कि दिलीप साहब उनसे उम्र में 22 वर्ष बड़े है और दिलीप साहब का ख़्याल रखना 10 बच्चों को संभालने जितना है।संतान न होने का इस कपल को कोई दुःख नहीं है।53 साल का विवाह संबंध यह बताता है कि दोनों में आज भी बेहद प्रेम है।

5)शबाना आज़मी

शबाना आज़मी की शादी मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख़्तर से 1984 में हुई थी।यह जावेद अख़्तर जी की दूसरी शादी थी,उनकी पहली शादी हनी ईरानी के साथ 1972 में हुई और उनसे उनके 2 बच्चे हैं ज़ोया अख़्तर और फ़रहान अख़्तर।शबाना जी और जावेद साहब अपने कैरियर में कुछ इस क़दर व्यस्त थे कि उन्होंने आपस में ही निर्णय लिया कि अब संतान करने का समय निकल चुका है।शबाना आज़मी ज़ोया और फ़रहान को ही अपने बच्चे समान मानती है और निःसंतान होने का उन्हें कोई खेद नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *