Fire flows instead of water in this river of America

अमेरिका की इस नदी मे पानी की जगह बहती है आग

दोस्तों, आज हम बात करेंगे एक ऐसी नदी के बारे में जहां से पानी की जगह आग बरसती है तो चलिए आपको बताते हैं यह नदी है कहां पर.

कैलिफोर्निया के योसेमाइट नेशनल पार्क में एक अनोखा झरना है। जो कि माउंटेन पर्वत से 1560 फीट की ऊँचाई पर बहता है। जो काफी अनोखा है।

आपने हमेशा ही झरने में पानी को बहते हुए देखा होगा कभी आपने झरने में आग को बहते हुए देखा है। तो आज देख लीजिए इस झरने में पानी की जगह आग बहती है।

इस झरने को लोग फायरफॉल कहते हैं। इस आग के झरने को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

फरवरी महीने के आखिरी हफ्ते में इस झरने का सौंदर्य और भी बढ़ जाता है। इसमें आश्चर्य की बात यह है की यह कोई आग नहीं है यह पानी ही है। लेकिन सूर्यास्त होने पर पानी का रंग ऐसा हो जाता है जिससे लगता है कि झरने में आग बह रही है।

इस पर्वत की दूसरी और सूर्यास्त होता है और उसकी किरणें पानी में पढ़ती है जिसकी वजह से इस झरने में आग बहती हो ऐसा आभास होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *