If you have a girl, then definitely open this account, the government will give you about 70 lakh rupees

अगर आपके घर है बिटिया तो जरूर खोलें ये खाता, सरकार आपको देगी करीब 70 लाख रुपए

दोस्तों आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है। अगर आपके घर में बेटी है तो आप सुकन्या समृद्धि का लाभ जरूर उठाएं क्योंकि हर मां-बाप की चिंता लगी होती कि हमारी बेटी जब शादी की उम्र की होगी तो हम कहां से पैसा लाकर शादी करें और कैसे दहेज की व्यवस्था करेंगे हालांकि दहेज लेना और देना दोनों कानूनन अपराध है मगर अभी भी दहेज लेने देने की प्रथा बहुत जोर शोर से चल रही हमारे भारतीय समाज में।

तो दोस्तों अगर आपके घर में एक से 10 साल तक की कोई बेटी है तो आप उसका खाता डाकखाने में जरूर खुलवाएं और सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ जरूर लें। यह योजना भारत के हर कोने में लागू है इस योजना का लाभ हर भारतीय नागरिक उठा सकता है। भारत सरकार देश की हर व्यक्तियों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए क्या कदम उठाया है क्योंकि लड़कियों की शिक्षा और उनकी परवरिश के लिए माता पिता इतना पैसा नहीं खर्च करते जितना बेटों के लिए खर्च करते हैं इसीलिए सरकार की यह योजना बेटियों के लिए बहुत ही लाभदायक हो सकती है।

तो दोस्तों आप सभी इस योजना का जरूर लाभ उठाएं डाक घर जाकर या खाता खुलवा कर अपनी बेटी का भविष्य उज्ज्वल कर सकते हैं। क्योंकि यह खाता फाइनेंशली खाता होगा इसमें से आप पढ़ाई के लिए भी पैसे निकाल सकते हो। अगर आपकी बेटी 18 साल की हो गई आप शादी करना चाहते हैं तो भी आप पैसे निकाल सकते हो अगर आपकी बेटी विदेश भी जाती है पढ़ने के लिए तब भी आप इस खाते से पैसे ले सकते हो

क्योंकि यह पैसा आप 15 से 21 साल के बीच में कभी भी निकाल सकते हो यह भारत सरकार के नियम और कानून के तहत आता है यही इसकी मेन स्कीम है कि बेटियों को बढ़ावा मिले। सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी डाकघर पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं वहां पर यह खाता चालू कर आइए और इस खाते के लिए आप अपनी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड राशन कार्ड की फोटो कॉपी और दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर या खाता जरूर खुलवाएं इससे आप की बेटी के भविष्य के लिए कोई चिंता की बात नहीं रहे जाएगी। यदि आप 1 साल की बेटी का खाता खुलवा ते हैं तो 15 साल तक उस खाते में आप निवेश कर सकती हैं। लेकिन 15 से जो 21 साल का जे अकाउंट है उसमें ब्याज मिलता रहेगा।

इस खाते में अधिकतम 1.5 लाख रुपए एक वित्‍तीय साल में जमा किया जा सकता है। 14 साल तक 1.5 लाख (12500 रुपए महीने) सालाना का निवेश 15 वें साल में हो जाएगा 40 लाख रुपए। इसके बाद 40 लाख रुपए अगर न निकाला जाए तो यह 21वें साल में हो जाएगा 64.8 लाख रुपए।

इस योजना के अंतर्गत आप सालाना न्यूनतम 500 और अध‍िकतम डेढ़ लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। साल में जितनी बार चाहें पैसा जमा कर सकते हैं। यह योजना पीपीएफ योजना के समान है, बल्क‍ि यूं कहिये कि पीपीएफ की तुलना में इसमें ज्यादा ब्याज मिलता है।

अगर आप किसी साल पैसा जमा करना भूल जाते हैं, तो आपको 50 रुपए सालाना पैनल्टी भरनी पड़ेगी। बेटी की उम्र 18 साल पूरी होने पर आप उसमें से 50 प्रतिशत तक धन निकाल सकते हैं, लेकिन पूरी धनराश‍ि 25 साल की होने पर ही निकाल सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *