पैसे

किन किन के अकाउंट मे आएंगे पैसे? सरकार की इस स्कीम का फायदा कहीं आपको तो नहीं मिलेगा

दोस्तो आज विश्व भर मे कोरोना संकट का माहौल बना हुआ है। इस बिमारी ने आज एक महामारी का रुप ले लिया है। जिसको देखकर भारत सरकार ने पूरे देश मे लॉक डाउन का एलान कर दिया लेकिन अब इस लॉक डाउन से अगर कोई सबसे ज्यादा प्रभावित है तो वो हमारे गरीब भाई बंधु है ओर अब इनकी मदद के लिए सरकार ने कुछ स्कीम लागू की है तो आइये देखते है किन किन को इस स्कीम का लाभ मिल सकता है-

(1) जन धन अकाउंट वाली महिलाए – दोस्तो नोटबंदी के दौरान जिन जिन महिलाओ ने अपना अकाउंट खुलवाया था सरकार की तरफ से उन्हे हर महीने 500 rs की मदद की जायेगी।

(2) इ रिक्शा व ऑटो ड्राईवर -लॉक डाउन के चलते क्युकि इनके रोजगार पर सीधा असर पडा है तो ऐसे मे सरकार ने इनको 5000 rs देना का निर्णय लिया है।

(3) सरकारी करमचारी- वो लोग जो गरीबी रेखा के नीचे आते हे ओर सरकारी नौकरी करते है उनको सरकार पूरे महीने की सेलरी का कुछ हिस्सा सीधे उनके खाते मे भेज दिया जायेगा।

(4) किसान लोग – सरकार की तरफ से जिन किसान भाई लोगो की फसल लॉक डाउन के कारण नही बिक पाई थी सरकार उनकी फसल अच्छी दाम पर खरीदने को तैयार है।

(5) डेरी उद्योग वालो को सरकार की तरफ से पैसे तो नहीं लेकिन इनको इनके दुध व दुध सम्बंधी सभी वस्तुओ को खरीदने खुली अनुमती दे रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *