It was more difficult to dismiss this Indian than Sachin - Shoaib Akhtar

सचिन से ज्यादा मुश्किल था इस भारतीय को आउट करना-शोएब अख्तर

पाक के पूर्व और विश्व क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक लाइव चैट के दौरान पुछे गए सवाल कि सचिन को आउट करना कितना मुश्किल था उसके जवाब में शोएब अख्तर ने जो कहा वो सभी को हैरान कर देने वाला बयान था.

शोएब अख्तर के अनुसार सचिन से ज्यादा मुश्किल था भारत की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को आउट करना उन्होने कहा कि सचिन फिर भी कभी कभी गलत शॉट खेल जाते थे या उनको आउट करने के कई तरीके या रणनीति काम आ जाती थी लेकिन अगर द्रविड विकेट पर जम जाते थे तो उन्हें आउट करना सबसे मुश्किल काम होता था.

शोएब ने कहा सचिन तेदुंलकर के बारे में कौन क्या कह सकता है जिसने 24 साल लगातार अंतर्राष्ट्रीय खेली हो और उसके आंकड़ो पर केवल नजर मार ली जाए तो उसी से खिलाड़ी की महानता का अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन उन्होने कहा कि विश्व क्रिकेट में राहुल द्रविड़ का जो योगदान है वो सराहनीय है अख्तर ने सन् 2003 की सीरीज के बारे में बात करते हुए बताया कि सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच था.

और जो उस मैच को जीतता वो सीरीज पर कब्जा कर लेता ऐसे में आप सब समझ सकते हैं कि दोनो टीम पर फैन्स का कितना दवाब होगा और ऐसे में पाकिस्तान ने अपनी धरती पर शानदार रन बनाए हम बॉलरों को लगा कि हम अब आसानी के साथ मैच और सीरीज जीत लेंगे लेकिन नहीं हम गलत थे उस मैच में भारत की दीवार कहें जाने वाले राहुल द्रविड़ पिच पर जम गए और उस प्रेशर में बेहतरीन 270 रनों की पारी खेलकर न केवल भारत को मैच जिताया बल्कि भारत की पाकिस्तान की जमी पर ऐतिहासिक जीत थी.

हालंकि आपको बता दें कि उसके बाद शोएब अख्तर ने भारत में भारतीयों का भी दिल तोड़ा था जब कोलकाता के ईडन गार्डन में लगातार दो गेंदो पर सचिन तेदुंलकर और राहुल द्रविड़ को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था शोएब अख्तर उस समय विश्व के सबसे तेज गेंदबाज थे और ऐसे में सचिन भी कई बार कह चुके है कि कभी-कभी अख्तर की गेंद दिखने से पहले विकेट उड़ा ले जाती थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *