शेविंग के तुरंत बाद पिंपल्स आने पर रखें इन बातों का ध्यान

शेविंग के बाद रेजर बम्प्स आने की वजह बालों का त्वचा के अंदर की तरफ मुड़ जाना होता है। शेविंग, वैक्सिंग या प्लकिंग की हेल्प से बालों को हटाने से बाद बाल त्वचा के अंदर की तरह कर्ल हो जाते हैं और फिर मुड़ जाते हैं। बाल हटने के बाद उस स्थान में नई स्किन की परत आने लगती है। सेल्स बालों के ऊपर बढ़ती हैं और फिर त्वचा में फंस जाती हैं। इसी कारण से गांठ सी बन जाती है। यहीं कारण है कि शेविंग के बाद पिंपल की समस्या हो जाती है।

Image result for शेविंग के तुरंत बाद पिंपल्स आने

शेविंग के बाद पिंपल आने पर क्या करें?

सैलिसिलिक एसिड बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड होता है जो कि स्किन को एक्फोलिएट या पील करने में हेल्प करता है। ये त्वचा में ऑयल ग्लैंड्स के पोर्स को खोलने का काम करता है और साथ ही सूजन को कम करने का काम करता है। इसे स्किन में बालों को हटाने के बाद यूज किया जा सकता है। इसे लगाने से त्वचा के अंदर के बाल स्किन में फंसते नहीं हैं और आसानी से बाहर आ जाते हैं। सैलिसिलिक एसिड की हेल्प से शेविंग के बाद पिंपल की समस्या से भी छुटकारा मिल जाता है।

सैलिसिलिक एसिड की तरह ग्लाइकोलिक एसिड भी त्वचा की सतह से पुरानी कोशिकाओं को हटाने का काम करता है। ग्लाइकोलिक एसिड अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड होता है। रेजर बम्प्स की समस्या तभी होती है जब स्किन सेल्स की वजह से पोर्स बंद हो जाते हैं और बाल अंदर फंस जाते हैं। ग्लाइकोलिक एसिड लगाने से स्किन की लेयर पोर्स को बंद नहीं कर पाती है और रेजर बम्प्स नहीं होते हैं।ग्लाइकोलिक एसिड त्वचा को चिकना बनाने का काम करता है। आप उन प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते हैं, जिनमे ग्लाइकोलिक एसिड होता है।

Image result for शेविंग के तुरंत बाद पिंपल्स आने

स्किन केयर ब्रश का यूज करके डेड स्किन को हटाया जा सकता है। ऐसा करने से बंद पोर्स आसानी से खुल जाएंगे और रेजर बम्प्स की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। अगर आपने दाढ़ी बनाई है तो सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल शेविंग वाली जगह में करें। आप चाहे तो सॉफ्ट ब्रश का यूज रोजाना कर सकते हैं, ताकि आपको शेविंग के बाद पिंपल की समस्या से छुटकारा मिल जाए।

Image result for शेविंग के तुरंत बाद पिंपल्स आने

मॉइश्चराइजर का करें यूज
आपने शरीर के जिस भी एरिया की शेविंग की है, वहां बाद में मॉइश्चराइजर का यूज जरूर करें। इसके बाद टॉवल से उसे ड्राई भी करें। ऐसा करने से रेजर के कारण पैदा होने वाली जलन से छुटकारा मिलता है और रेजर बम्प्स की समस्या भी खत्म होती है। कोशिश करें कि आपका मॉइश्चराइजर एल्कोहॉल फ्री हो। एल्कोहॉल होने पर स्किन में जलन की समस्या हो सकती है। आप एलोवेरा या शिया बटर का यूज भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *